असली बंदर डरा, एक टेडी बियर को देखकर, मजेदार वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी

real monkey scare

बंदर बेहद ही शरारती होते हैं। वह बहुत धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं। कभी इधर कूदते हैं तो कभी उधर उछल कूद करते रहते हैं। कभी-कभी तो उनके उत्पाद इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि लोग उसे परेशान भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप बंदर को बेहद मजेदार हरकत करते हुए देखेंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें एक बंदर गाड़ी के ऊपर उछल कूद करते हुए नजर आ रहा है।

दरअसल एक कार के अंदर वह कुछ ऐसा देख लेता है कि डर जाता है और इसीलिए वह कार के ऊपर से नीचे उछल कूद करता है। इस मजेदार वीडियो को देखकर आपको हंसी तो जरूर आ जाएगी। वीडियो में आप देखेंगे कि यह बंदर मस्ती में कार के ऊपर चल रहा है। चलते चलते कार के साइड वाले शीशे पर आकर रूकता है।

जहां वह इधर-उधर देखता है, तभी कार के अंदर बैठे एक बच्ची उसे अपना टेडी बियर दिखाने लगती है। पहले तो बंदर इधर उधर देख रहा होता है। जैसे ही उसकी नजर टेडी बियर पर पड़ती है, वह डर जाता है। इसके बाद वह डर के मारे शीशे के ऊपर से तुरंत ही नीचे कूद जाता है और वहां से वह निकल लेता है।

इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @buiengebieden_नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसे 6 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं तो 15000 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। इस वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट लिख रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है- इस प्रतिष्ठित सज्जन को देखिए, तो दूसरे यूजर ने लिखा है- टेडी बियर वाले बंदर ने असली बंदर को डरा दिया। वैसे आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top