फौजी के बंदूक को देख खिलौना समझा बच्चा, किया डिमांड और कर दिया कांड

Seeing the soldier's gun, the child considered a toy

बच्चों की शरारती और उनका दिल जीत लेने का अंदाज़ कुछ अलग ही होता है। रोते बच्चे भी दिल जीत लेते हैं उनके रोने और अपनी बात को मनवाने के लिए किए गए ड्रामे को देख हर कोई हंसता भी है और बच्चे की क्यूटनेस दिल भी जीत लेती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कई वीडियो क्लिप को छोड़कर एक वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो क्लिप में देखिए एक छोटे से बच्चे को जो एक फौजी से उसका मशीनगन मांग रहा है। जब उस बच्चे को इधर-उधर बातों में फंसाने की कोशिश करते तो वह बच्चा तेजी से चिल्लाने लगता है और रोते हुए उससे खिलौना समझते हुए उसे मांग रहा है। आप देख सकते हैं फौजी भाई उसे वहीं एक मॉल में जाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बच्चा बस उनके मशीनगन को लेने की ही बात कर रहा है और उसे ही मांग रहा है और रो रहा है जिस पर वहां अन्य फौजी भी हंस रहे हैं। तभी मां आती है और बच्चे को गोद में उठाती है। वहां मौजूद सभी लोग बच्चे को देख देख बस हंस रहे हैं।

वीडियो के अगले स्लिप में आप देखेंगे यह बच्चा सलून में बैठा है। बाल कटाने जैसे ही उसके बालों में कंघी और कैंची लगती है। बच्चा चिल्लाने लगता है अरे बाप रे! मत काटो मेरे बाल, बाप रे! ऐसे ही वह कई बार अपनी बातों को दोहराता है लेकिन नाई उसका बाल काटने के लिए उस बच्चे से इधर उधर की बात करते हैं। उस दौरान आप उसके चेहरे को देखकर खूब हसेंगे लेकिन बच्चा अपनी बात को दोहराते हुए अंत में नाई को धमकी देता है “अगर मेरा बाल ज्यादा काटे तो तुम्हारे भी बाल काट लूंगा और मारूंगा भी”

वीडियो के अगले क्लिप में आप देख सकते हैं एक छोटी बच्ची जो स्कूल बनाने वाले को खोज है और उसकी पिटाई करना चाहती है। यही नहीं बच्चे से आगे पूछा जाता है पढ़ाई नहीं होगा तो क्या होगा बस बच्ची तुरंत जवाब देती है। इस बार मोदी को हराना है। पूछा जाता है क्यों? अरे वही तो माता-पिता को सिखाते हैं बच्चों को पढ़ाने के लिए।यह मजेदार सा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों की हरकतें दिल जीत ले रही हैं। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट@surinder katnawer पर शेयर किया गया है। जिसे 12M व्यूज आए हैं और 112k लायक आने के साथ ही इस पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं और साथ में हंसते की इमोजी भी सेंड की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top