अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने के बाद शहनाज अपने आपको संभाल नहीं पा रही हैं। सिद्धार्थ को गुजरे एक महीना हो चुका है लेकिन शहनाज के साथ ही उनके फैंन भी नहीं पा रहे हैं। उनके फैंस अक्सर सिद्धार्थ और शहनाज से जुड़े वीडियो शेयर किया करते हैं और कैप्शन में कुछ ना कुछ इमोशनल बातें लिख देते हैं। जिससे देखने के बाद बाकी लोग भी इमोशनल हो जाती हैं। सिद्धार्थ काफी कम समय में ही इंडस्ट्रीज में अपना एक अलग मुकाम बना लिया था।
जब वह बिग बॉस थर्टीन में दिखे तो सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी जिसे लोग सिडनाज की जोड़ी करते हैं। बेहद ज्यादा पसंद करते थे लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद जैसे शहनाज टूटे गई और इनका कोई भी एक्टिविटी देखने को नहीं मिला, लेकिन हाल ही में शहनाज ने शिवा के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ है जिसमें वॉइस चौक नाम पर लाइव चैट के दौरान आने जाने वालों से बात कर रही हैं और उनके सवालों का जवाब दे देना।
लाइव देख कर यह तो साफ जाहिर है कि वह अभी भी सिद्धार्थ के गम से उभरी नहीं हैं लेकिन वह अपने फ्रेंड्स को भी ज्यादा दिनों तक निराश नहीं करना चाहती थी। जिसके कारण उन्होंने एयर लाइव चैटिंग की। वीडियो में आप देखेंगे कि शहनाज नॉर्मल हो कर बात करती नजर आ रही है हालांकि उनके चेहरे पर सिद्धार्थ की कमी का पता किया जा सकता है
शहनाज वीडियो कांफ्रेंस के सवालों का जवाब देती हैं और हल्का सा मुस्कुरातु हैं लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे भी जिनका गम नजर आ जा रहा है। इसी सवालों में एक ने पूछा कि आप इतने दिनों से नजर क्यों नहीं आ रही थी तो शहनाज ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास कोई बात नहीं है ना कोई टॉपिक है। जिसके लिए मैं देखूं या लाइव होऊ।
शहनाज ने कहा कि मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करने के लिए लाइव आई है। मेरा गाना ला दूंगा सुपर डुपर हिट हो गया है और इसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं। चैटिंग के दौरान किसी ने पूछा कि आप रो क्यों रही है तो सामने बैठी मैं कहां रो रही हूं और मैं क्यों बोलूं मैं कोई मत हो ही रही हूं अभी
शहनाज की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जिसमें वह दिलजीत दोसांझ और सोनम बावजा जैसे कलाकारों के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। अक्टूबर में या फिर रिलीज होगी जिसका शहनाज के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और सभी चाहते हैं कि शहनाज फिर से वापस आ जाए