क्या आपको भी जानकारी है कि सेल्फी बेच कर लाखों रुपए कमा सकते हैं, तो जवाब यही होगा कि नहीं लेकिन इंडोनेशिया में एक मामूली से छात्र ने अपनी सेल्फी फोटो बेच कर करोड़ों रुपए कमाए। उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है, साथ ही लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इस फोटो में ऐसा क्या था जो करोड़ रुपए मिल गए।
एनएफटीके जरिए बिक्री
सोशल मीडिया के अनुसार इंडोनेशियाई कॉलेज के छात्र ने नॉन फंजिबल टोकन एनएफटी के जरिए, करोड़ों रुपए कमाए। उसने अपनी सेल्फी के डिजिटल राइट्स बेचे हैं। छात्र की पहचान सुल्तान गुस्ताख अल घोजाली के रूप में हुई है, जो सोमारंग इलाके का रहने वाला है। वह एक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है, उसका यह कारनामा लोगों को हैरान कर रहा है।
छात्र की उम्र है 22 साल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र पिछले 5 सालों से लगभग हर दिन अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर तस्वीर ली है। इस तरीके से उसके पास एक हजार से ज्यादा सेल्फी हो गई। इसके अलावा उसने ग्रेजुएशन डे के दिन एक टाइमलैप्स वीडियो बनाने की योजना भी बनाई थी।
22 साल के छात्र ने ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में सीखा, फिर अपनी सेल्फी को एफडी के जरिए बेचने की योजना बनाई।
इस फोटो की कीमत $3
मीडिया से बातचीत में पता चला कि घोजाली ने कहा मेरे मन में एक ही ख्याल था कि अगर फोटो इकट्ठा करने वाले ने मेरा चेहरा इकट्ठा किया तो यह मजाकिया हो जाएगा। ऐसे में उसने एक फोटो की कीमत $3 रखी थी, उम्मीद तो नहीं थी लेकिन इस कीमत पर उनकी फोटो बिकी और उनका प्लान हिट हो गया। उन्होंने एक मिलियन डॉलर इकट्ठा कर ली है। अगर इसे भारतीय रुपए में बदला जाए तो करीबन 7 करोड़ रुपए से ज्यादा होंगे।
ईथर में बिक रही थी सेल्फी
जब घोजाली की सेल्फी की मांग बढ़ी तो कैप टू करेंसी इधर के 0.247 के लिए एक सेल्फी उपलब्ध थी। छात्र के अनुसार सेल्फी अपलोड करना दिसंबर में शुरू किया था। इसके बाद एक सेलिब्रिटी शेफ ने उनका प्रचार किया। इसी वजह से उनकी फोटो की बिक्री में काफी तेजी है। फिलहाल वह 22 साल का छात्र करोड़पति बन चुका है और उसने अपने माता-पिता को यह नहीं बताया कि यह पैसे आए कहां से है।