भाई के सरप्राइस गिफ्ट को देखकर बहन हुई इमोशनल, रोते हुए लगाया गले

Sister got emotional after seeing brother's surprise gift

भाई बहन का प्यार ऐसा है जो हर रिश्ते से परे होता है। जहां कोई लालच नहीं होता है लेकिन हां यही भाई बहन छोटे होते हैं तो खूब आपस में लड़ाई झगड़ा करते है, पर इनके बीच के प्यार में कोई कमी नहीं आती है। अगर एक को कष्ट होता है तो दूसरा उसे देखकर भावुक भी हो जाता है। खुद में मार पिटाई और लड़ाई झगड़ा भले हो लेकिन दूसरा कोई छू कर भी अगर निकल जाए तो उस दोनों के लिए ही जब बेहद दर्दनाक भी हो जाता है।

भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते कि कोई बराबरी नहीं कर सकता है। भाई बहन से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जो बेहद ही आकर्षित था और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

बहन को भाई ने दिया एक खास गिफ्ट

भाई बहन के प्यार से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते है। जहां बहन भाई को स्पेशल और खास महसूस कराती तो कभी भाई भी बहन को बेहद ही खास महसूस करा देते है। वीडियो में भी आप यही देखेंगे एक भाई अपनी बहन से लाख लड़ाई करता हो लेकिन उसने अपनी बहन को ऐसा सरप्राइस दिया कि वह भी हैरान रह गए।

वीडियो में आप देख सकते हैं एक भाई अपनी बहन को गिफ्ट में स्कूटी देता है। बहन के हाथ में भाई एक बॉक्स पकड़ाता है तो वह सोच में पड़ जाती है। जब वह खोल कर देखती तो उसमें स्कूटी की चाबी देखकर ही वह इमोशनल हो जाती है और भाई को गले लगा लेती है। इस खूबसूरत भाई बहन के प्यार भरा यह वीडियो देख कर दिल खुश हो जा रहा है।

सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है जिसे देखते ही लोगों को इस पर प्यार आ जा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या भड़ाने नाम की यूज़र ने शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है “प्योर लव” कैप्शन के साथ ही सच्चा प्यार दिखाया गया है। जिसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो जा रहा है और आंखों में आंसू भी आ जा रहे है।

गिफ्ट में ऐसा सरप्राइज पाकर बहन के आंखों में आंसू आ जाता है। वह तुरंत भाई के गले लग जाती है। भाई भी काफी इमोशनल हो जाता है। इस वीडियो को 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top