कुएं में सांपों को रेस्क्यू करने पहुंची स्नेक कैचर पर सांप ने किया हमला

Snake catcher arrived to rescue snakes in the well

सांप नाम सुनते ही शरीर में सनसनाहट हो जाती है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इनका जहरीला होना ही इन्हें भयानक और खतरनाक बना देते हैं। कुछ तो सांप जहरीले नहीं भी होते हैं लेकिन जिस तरह से मन में इनके लिए अवधारणा बन चुकी है। उसकी वजह से सभी सांप जहरीले ही नजर आते हैं। हालांकि यह भी बात है कि सबको जहरीले और सामान्य सांप में कोई खास जानकारी नहीं होता है। ऐसे में सभी सांपों को लोग जहरीला ही मानते हैं और उसे देखते ही दूर भागते हैं। हालांकि कुछ ऐसे एक्सपोर्ट है जो इन सांपों के विषय में जानकारियां रखते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है। इन्हीं सांपों से जुड़ा जिसमें तीन जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया गया है। वीडियो आपका भी दिल दहला देने वाला है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं गांव के कुएं में तीन जहरीले सांप गिरते हैं। जिसे देखते ही गांव में दहशत फैली हुई है जिसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया जाता है। स्नेक कैचर सेफ्टी बेल्ट लगा कर कुएं में नीचे उतरते हैं। हालांकि वह पूरे पानी में नहीं जाते हैं, पैर के सहारे दीवार पर निकले करते हुए ही वह सांपों को रेस्क्यू करते हैं। बारी-बारी वह एक-एक सांप को रेस्क्यू करते हैं। इस दौरान सांप को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हुई लेकिन स्नेक कैचर ने यह कारनामा कर दिखाया।

सोशल मीडिया पर रेस्क्यू का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है यही नहीं स्नेक कैचर के कामों की तारीफ भी कर की जा रही है। जिस दिलेरी और धैर्य से उन्होंने उन जहरीले सांप और इसकी किया वह काबिले तारीफ है। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट @sarpamitra Aakash Jadhav पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 74M व्यूज आए हैं और 733k लाइक आए हैं। यही नहीं स्नेक कैचर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। धैर्य लोगों को पसंद आया तो उनका काम का अंदाज भी तो खूब पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top