मां बाप हमेशा बच्चों की खुशी ही चाहती हैं और वह उनकी सारी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं। मां बाप के लिए बच्चे हैं उनकी पूरी दुनिया और पूरी दौलत होते हैं। बच्चों की खुशी के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं लेकिन हम अक्सर ही देखते यह सुनते हैं कि बच्चे ने अपने मां-बाप को छोड़ दिया है। ऐसी ही घटना हुई एक महिला के साथ।
एक गांव में विमला नाम की एक औरत रहती थी। जिनके पति का स्वर्गवास हो चुका था। घर की सारी जिम्मेदारी और बेटे रवि की देखभाल विमला खुद अकेले करती थी। विमला का बेटा रवि दिन रात काम किया करता था। गांव में काम का सही साधन न होने के कारण बहुत कम पैसे कमा पाता था। विमला की बहू दुष्ट स्वभाव की थी। अपने सास से चढ़ती थी, 1 दिन विमला की बहू ने उसके बेटे रवि को कहा, हम कब तक यहां गांव में पड़े रहेंगे।
ज्यादा पैसा कमाना है तो शहर जाना होगा, यहां पर कुछ नहीं रखा है।विमला का बेटा रवि सुनकर कहता है कि यह बात तो सही है पर मां को छोड़कर शहर भी तो नहीं जा सकते हैं। मां अकेली कैसे रहेगी लेकिन विमला की बहू ने एक नहीं सुनी और कहा कि हर महीने मां जी को कुछ पैसे भेजते रहेंगे। मैं कहां कह रही हूं कि आप उन्हें छोड़ दो।
बेटा और बहू उसे छोड़ नौकरी की तलाश में शहर को निकल गए। समय बीत गए लेकिन रवि वापस नहीं आया। विमला भीख मांग कर अपना गुजारा करने लगी। वह दिन रात भीख मांगती तब उसे कुछ पैसे मिलते। जिसे वह किसी तरह अपना पेट भर लेती थी। विमला को गाने सुनने का शौक था और उसकी आवाज काफी अच्छी थी। वह गाना गाते हुए भीख मांगना शुरू किया तो उसके पास पैसे आने लगे।
इस तरह विमला रेलवे स्टेशन या फिर मार्केट में जाकर भीख मांगती। 1 दिन रेलवे स्टेशन पर आ रहे म्यूजिक डायरेक्टर ने उसकी आवाज सुन ली और उसने कहा कि क्या आप फिल्मों में गाना गाएंगी। यह सुनते ही वह हां कर दी, डायरेक्टर उन्हें अपने साथ मुम्बई ले आए।
जहां विमला ने गाना गाया और गाना सुपरहिट हुआ और उसे ढेर सारे पैसे मिले। जिससे वह धीरे-धीरे अमीर होती चली गई। अलग-अलग सीरियल में भी उन्होंने काम किया। विमला की बहू जब टीवी पर देखा तो लालच में आ गए। अपने पति से कहती है कि मुझे मां जी की बहुत याद आरही दिन है। जब वह दिल गए तो वहां मां नहीं थी। जैसे ही बेटा उसके घर के पास अंदर जाने लगते हैं। विमला का सिक्योरिटी गार्ड देता है बेटे की आवाज सुनकर आती है उसे देख कर बहू को अपनी गलती का एहसास होता है और दोनों से माफी मांगती हैं। इससे यही सीख मिलती है कि मां बाप को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।