स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमना हुआ आसान,PM मोदी ने 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी।

statue of unity

पर्यटन के क्षेत्र में भारत ने बढ़ाई ये कदम

अब आप सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा देखना (statue of Unity) अब आप आसानी से देख सकते है ।

pm modi इसके लिए प्रधान मंत्री मोदी जी ने 8 ट्रेनों को चलने की अनुमति दे दी है । ये आठ ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी. इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर लौह पुरुष के प्रतिमा का पर्यटन क्षेत्र में काफी बढ़ावा हो जायेगा । इसके अलावा पीएम मोदी ने केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया है. और  उन्होंने ब्रॉडगेज लेन का भी उदघाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि अब केवडिया देश का कोई छोटा-मोटा शहर नहीं रह गया है. केवड़िया में अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा लोग सरदार पटेल की प्रतिमा देखने के लिए लाखो लोग रोज आएंगे

ये है 8 ट्रेने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के लिए

8 train

 

केवडिया स्टेशन को और उसके रेल की लाइन के बारे बताया की  ये रेल लाइनें मां नर्मदा के तट पर बसे करनाली, पोईचा और गरुड़ेश्वर जैसे आस्था से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को भी कनेक्ट करेगी. . यह पूरा क्षेत्र एक प्रकार से Spiritual Vibration से भरा हुआ क्षेत्र है. भारतीय रेल पारंपरिक सवारी और मालगाड़ी वाली अपनी भूमिका निभाने के साथ भूमिका निभाने के साथ ही हमारे प्रमुख टूरिस्ट और आस्था से जुड़े सर्किट को भी सीधी कनेक्टिविटी दी जा रही है जिसमे सब आस्था और प्रेम के साथ पर्यटन कर सकते है ।

 

 

0 thoughts on “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमना हुआ आसान,PM मोदी ने 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top