सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म पुष्पा ने खूब धमाल इस फिल्म के डायलॉग, गाने डांस सभी ने लोगों के जहन में खूब असर किए। ऐसे में लोग इस फिल्म के गाने डांस को फॉलो करते हुए एक से बढ़कर एक वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं। फिल्म के श्रीवल्ली और सामी सामी गाने पर लोग झुमते रहते थे और इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं वह भी सामी सामी गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जिसमें सामी सामी गाने पर धमाकेदार डांस करता नजर आया। एक छोटा लड़का जिसके डांस स्टेप ज्यादा मैच कर रहे हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं लड़का खुद ही कैमरे में रिकॉर्डिंग ऑन कर के पीछे जाता है और डांस करना शुरू करता है। गाने के डांस स्टेप बखूबी वह पकड़ता है और लाजवाब डांस करता है।बच्चे का डांस स्टेप और स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि सामी सामी गाने पर यह कोई अकेला वीडियो नहीं है लेकिन बच्चे ने जिस अंदाज और जिस स्टाइल में डांस किया। वह लोगों को खूब पसंद कर रहा है और दिल छू ले जा रहा है। ऐसे लड़कियों ने भी शानदार से वीडियो देखने को मिले जाते हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर लड़के का यह डांस वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है। लोगों का लड़के का अंदाज और डांस दोनों ही पसंद आ रहा है। इस डांस वीडियो फॉर इंस्टाग्राम पर pandupand3866 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसे 5
5.6 मिलीयन लोगों ने देखा है और दो लाख 78 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक करने के साथ बच्चे के डांस की तारीफ की है। किसी ने बच्चे को डांसर ब्वॉय बताया है, तो किसी ने सुपर भाई लिखा है कुछ यूजर्स ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए लिखा “सीखो इस लड़के से जरा”।