बाज ने किया हिरण के बच्चे का शिकार, वीडियो देख लोगों ने कहा नहीं बचेगी जान

The eagle hunted the deer baby

बाज एक ऐसा पक्षी जो बेहद ही खतरनाक होता है। यह शिकारी पक्षी होता है। इसके अंदाज इसे अन्य पक्षियों से कुछ अलग और विशेष बनाते हैं। यह अन्य पक्षियों की अपेक्षा ऊंची उड़ान भरता है। इसकी पंखों की बनावट ऐसी होती है कि यह काफी ऊंचा उड़ सकता है, जो इसकी खासियत होती है।

इसकी नजर भी बेहद ही तेज होती है। आसमान से ही अपने शिकारी पर नजर बनाए रखते हैं और उन्हें पलक झपकते ही लपक लेते हैं। बाज छोटे जानवरों से लेकर इंसान के बच्चों तक का भी शिकार कर लेते हैं, इसीलिए बाज से छोटे बच्चों को लोग बचाकर भी रखते हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक बाज एक हिरण के बच्चे को शिकार करते नजर आएगा। वीडियो में आप देखेंगे कि बाज उड़कर आता है और हिरण के बच्चे का सिर पकड़ कर, उससे पहले तो उठाता है फिर जमीन पर पटक देता है। हिरण का बच्चा भी उससे लड़ने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन बाज उस पर भारी पड़ता है।

बाज हिरण के बच्चे पर अपनी पूरी ताकत से आक्रमण करता है और उसे कई बार उठा कर पटकता है। वीडियो में आगे यह तो नहीं दिखाया गया है कि बाज शिकार करने में कामयाब हो पाता है या नहीं, लेकिन बाज के शिकारी अंदाज़ को सब परख लिए, इस छोटे से वीडियो से बाज के इस अंदाज को देखकर लोगों को यही हो रहा है कि पता नहीं हिरन का बच्चा बच्चा भी होगा या नहीं,

इस हैरतअंगेज वीडियो को इंस्टाग्राम पर animals.energy के आई डी पर शेयर किया गया है। जिसे 99 लाख व्यूज मिले हैं और डेढ़ लाख के ऊपर लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। यूजर्स ने इस पर तरह तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर में लिखा है भूखी चिड़िया का इतने बड़े जानवर पर हमला करना आश्चर्यजनक लगता है, तो दूसरे यूजर ने लिखा मुझे लगता है कि पक्षी यह लड़ाई हार गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top