आज के समय में लोग सामानों को बेचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। आप देख सकते हैं कोई सामान को बेचने के लिए स्पीकर पर अपनी बातों को रिकॉर्ड कर लेता है और उसे बजा देता है। बीच-बीच में कुछ फनी जोक्स भी बोलता है जिसे सुनकर लोग हंसते हैं और इसी को सुनते हुए उनके सामान को देखने और उनके दुकान तक पहुंच जाते हैं, तो कभी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेहद ही फनी अंदाज में गाना गाकर अपने सामानों को बेचते हैं। ऐसे में एक काफी समय पहले वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बदाम को बेचने के लिए एक शख्स ने ऐसा गाना गाया कि वह सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया था। वैसे ही सब्जियों को बेचने के लिए एक शख्स ने यही जुगाड़ लगाया और सब्जियों के बारे में वह गाकर लोगों को बता रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया नींबू वाला
सोशल मीडिया पर एक सब्जी वाले का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सब्जियों के दाम कुछ खास अंदाज में बता रहा है। खासकर नींबू के दाम को वह कुछ ऐसा बताता है कि लोगों का ध्यान उसकी तरफ खींचा चला आता है। सब्जी वाले ने नींबू पर एक गाना बना डाला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है। सब्जी वाले का अंदाज सबको पसंद आ रहा है। आप देख सकते हैं वह सब्जीवाला पंजाबी में अपने सब्जियों के बारे में बता रहा है। जिसका अंदाज थोड़ा अलग और हटकर है। नींबू के लिए उसने गाने के बोल बनाए हैं “नींबू केंनदे मेनू हाथ लगाई ना, मिर्ची बोले कुछ दिन मनु खाए ना, तेल भी केंदी टंकी भरवाई ना, कवे सिलेंडर मनु आग लगाई”।
Gurvinder ki behtreen kavita . He is a vegetable seller , somewhere in Punjab I am assuming pic.twitter.com/YGEo5BNLbf
— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) April 17, 2022
सोशल मीडिया की दुनिया में यह वीडियो काफी तेजी से छापा है जिसमें सब्जी वाले का अंदाज सबको पसंद आ रहा है। यह वीडियो ट्विटर पर Shabnam Hashmi अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिससे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है “गुरविंदर की बेहतरीन कविता यह एक सब्जी विक्रेता है”। इस वीडियो को 6000 से अधिक व्यूज आ चुके हैं लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उसे लाजवाब भी बताया है।