जब कुत्ते ने टीवी में देख, जंगल के राजा शेर को, सिर झुका कर किया नमन..

When the dog saw in the TV, the king of the jungle saw the lion.

अमेरिकन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘द लायन किंग’ आपने जरूर देखी होगी। भारत में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। यह फिल्म जंगल के राजा पर आधारित है, जिसका नाम सिंबा था। फिल्म में सिंबा को जंगल का राजा बनने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन मुश्किलों के बावजूद भी राजा बन जाता है। फिल्म में भी देखा गया है कि राजा के सम्मान में लोग किस प्रकार सिर झुकाते हैं। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कुत्ते को कुछ ऐसा करते देखा जा सकता है।

दरअसल एक कुत्ते को टीवी देखते हुए देखा जा सकता है। जिस पर द लायन किंग फिल्म चल रही है। इस फिल्म का एक सीन आता है जिसमें जेब्रा से लेकर जिराफ समेत सभी हाथी राजा के सम्मान में सिर झुकाते हैं। टीवी पर यह देख कुत्ता भी अपना सिर झुकाता है और वह भी जंगल के राजा का सम्मान करता है।

टीवी में दिखा रहे सिंबा को कुत्ता बेहद शानदार तरीके से करता है, जो दिखने में काफी अच्छा है, लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों को बहुत हैरानी भी हो रही है कि आखिर किस प्रकार कुत्ता टीवी देख जानवरों की नकल कर रहा है। वैसे तो ऐसे नकल करते हुए बिल्ली ही पाए जाते हैं, लेकिन इस कुत्ते ने जंगल के राजा शेर पर आदर सम्मान दिखाएं।

इस वीडियो को ट्विटर पर buitengebieden_आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- ‘द लायन किंग’ में जानवरों के साथ कुत्ता भी सिंबा को नमन करता है। कुछ ही सेकंड के इस वीडियो को 4 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 28 हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। आप भी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top