जंगली जानवरों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हुआ करता है। कुछ जानवर इतनी खतरनाक होते हैं कि उनके वीडियो देखकर ही लोग हैरान हो जाते हैं और उनके खतरनाक अंदाज का अंदाजा भी हो जाता है। वह यह भी समझ जाते हैं कि अगर किसी इंसान से इन जानवरों का आमना सामना हो जाए, तो यह किसानों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
वैसे जंगली जानवरों को पालना कोई पसंद नहीं करता है, लेकिन ऐसे कुछ लोग भी हैं जो इसको पालते हैं। रिपोर्ट के अनुसार जंगलों में बाघों को देखने का मजा ही कुछ और होता है। तभी तो लोग जंगल सफारी का लुफ्त उठाने के लिए जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी बाघ से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दो बाघ पहले लड़ते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बाद आराम से साथ-साथ ही जंगल के अंदर चले जाते हैं, जैसे इनके बीच कुछ हुआ ही नहीं वीडियो मे आप देख सकते हैं कि 2 बाघ एक दूसरे से इस तरह लड़ाई कर रहे हैं, जैसे एक दूसरे को मार ही डालेंगे उठा पटक होती है, फिर न जाने क्या दोनों के मन में आता है। दोनों के गुस्सा शांत हो जाते हैं और वह बड़े ही आराम से साथ-साथ जंगल में चले जाते हैं। जैसे मानो दोनों के अंदर गहरी दोस्ती हो।
ऐसी बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। ऐसे वीडियो IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने इस वीडियो को अपनी टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- लड़ाई और दूसरी जंगल लाइफ सीक्रेट्स से भरा हुआ है। सभी लड़ाइयां क्षेत्रीय लड़ाईया नहीं होती है।
Fight and Friendship 🐅🐅#JungleLife is full of secrets.
All fights are not territorial fights..#TigerFacts #JungleDiaries @susantananda3 @ipskabra pic.twitter.com/T50fl2Jh1D— Surender Mehra IFS (@surenmehra) December 25, 2021
इस मजेदार और रोमांचक वीडियो पर दो हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है, उन्होंने महसूस किया कि दो पैरों वाले राक्षस चारों ओर दुखी हुए हैं