बॉलीवुड के गाने पर छोटी बच्चियों का लाजवाब एक्सप्रेशन दिल जीत ले रहा

Wonderful expression of little girls on Bollywood songs

इंटरनेट की दुनिया में हर रोज हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही दिल भर जाता है। चेहरे पर भावुकता साफ नजर आने लगती है तो कभी-कभी कुछ सोचने पर मजबूर करने वाले होते तो कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं। अपने टैलेंट की आजमाइश सोशल मीडिया पर करते रहते हैं और कभी कभी तो कुछ इस आजमाइश में काफी कामयाब भी रहते हैं। जिनके वीडियो काफी कम वक्त में ही वायरल हो जाते हैं और इस वीडियो पर लोग अपने कमेंट भी देने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब आ रहा जिसमें दो लड़कियों ने अपने लाजवाब एक्सप्रेशन से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

वायरल हो रहे हैं वीडियो में अब दो बच्चियों को देखेंगे जो बॉलीवुड के गाने “जाने कहां मेरा जिगर गया” पर शुरुआत तो डांस से करती हैं लेकिन उसके बाद डांस कम एक्सप्रेशन ज्यादा रहता है। आप देख सकते हैं उनका एक्सप्रेशन इतना कमाल का होता है कि आपको वह हंसने पर मजबूर कर देता है। दोनों ही बच्ची स्कूल का यूनिफार्म पहनी हुई है और कैमरे के सामने गाने के बोल पर अपने चेहरे पर तरह-तरह के लाजवाब एक्सप्रेशन बना रही हैं। उनका चेहरा ही देखकर आपको हंसी आ जाएगी ले रेसिंग करते हुए वह एक्सप्रेशन दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों का तेढ़े मेढ़े मुंह बनाना एक्सप्रेशन देना रहने के डांस करना लोगों को खूब हंसा रहा है। दिल को खुश कर दे रहा यह बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। जिसमें कॉमेडी एक्सप्रेशन और डांस देखने के साथ ही बच्चों का अंदाज देखकर दिल खुश हो जाएगा। बच्चियों का यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट reel_4_u पर शेयर किया गया है। जिसे फोटो 3 मिलीयन व्यूज और 2 लाख 11 हजार से अधिक लाइक आए हैं और देखने वालों की भरमार है तो लोग इस पर अपने कमेंट भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top