नहीं देखा होगा ऐसा चोरी का अनोखा अंदाज देखते ही उड़े सबके होश

You would not have seen such a unique style of theft

आज के बदलते दौर में समय जितना तेजी से बदल रहा है, माहौल और सोच भी उतनी ही तेजी से बदल रहे है। जैसे-जैसे वक्त बढ़ रहा है तकनीकी तो बढ़ ही रही है लोगों के सोच ऐसे आगे बढ़ते चले जा रहे है कि इंसान काफी शातिर दिमाग का होता चला जा रहा है। आखिर हो भी क्यों ना, जितने भी तकलीफ बढ़ रहे है, सब मनुष्य के दिमाग से ही हुए है तो फिर कभी कभी इसी दिमाग का कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है जो लोगों को चौंका देते है।

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस शातिर दिमाग में केवल खास और पढ़े लिखे ही लोग शामिल है। कभी-कभी तो शातिर दिमाग का ऐसा नजारा देखने को मिलता है जिसे लोग हैरान रह जाते है। चोर को भी देखा जाएगा तो वह भी बदलते दौर में चोरी के नए-नए तकनीक ढूंढ लाते है और इसका इस्तेमाल करके अच्छे अच्छों की बुद्धि को फेल कर देते है।

ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है इस वायरल वीडियो में जिसे आप देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि आजकल के चोर भी कितनी शातिर दिमाग के होते है।

बुटीक में महिलाओं ने की चोरी

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक दुकान में कुछ महिलाएं एक साथ अंदर प्रवेश करती है। जिनमें से एक ने लोगों को बिजी रखने के लिए वहां ढेर सारे कपड़े फैला दी है और बाकियों ने जाकर काउंटर पर एक एक कर के 2, 4 कपड़ों के थान अपनी सूट में छिपाकर वह चुपचाप वहां से बाहर निकल गई और दुकानदार को इस बात की भनक तक नहीं हुई।

वैसे ज्यादातर तो यही देखा जाता है कि चोर हमेशा दो चार लोगों का ग्रुप बनाते है और इसी तरह का कुछ दिमाग लगाकर चोरी कर जाते है हालांकि इस महिलाओं के ग्रुप को सोशल मीडिया यूजर्स ने डुपट्टा गैंग का नाम दे दिया है।

शातिर महिला चोरों का वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जिसने भी देखा इन औरतों की दिमाग और शातिराना अंदाज देखकर हैरान रह गए। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब जबरदस्त आ रही है। जिसे यूट्यूब पर countdown अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और 193k लाइक आने के साथ ही लोग हैरानी भी जता रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top