बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की खबरें कुछ ज्यादा ही सुनाई देती है। सोशल मीडिया पर भी इनसे जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जौनपुर से जहां एक काम में एक साथ मुर्गियों के पोलेट्री फार्म में फंस गया। हालांकि संचालक ने सांप को देखते ही तुरंत सांपों को रेस्क्यू प्रमुख मुरली वाले जी को इसकी सूचना दी। मौके पर उन्होंने वहां पहुंचकर सांप को मुर्गियों के पोलेट्री फार्म से बाहर निकाला।
रात के अंधेरे में वह सांप मुर्गियों के पोलेट्री फार्म के अंदर पहुंचा। जहां हजारों मुर्गियां थी। ऐसे में जब मुरली वाले पहुंचे तो वह भी सीधे पोलेट्री फार्म के अंदर गए जहां उस सांप को उन्होंने काफी जद्दोजहद के बाद पकड़ा। उस सांप को पकड़ने के बाद उन्होंने उसके विषय में कुछ बातें भी बताए उन्होंने बताया कि यह इंडियन स्पेक्टिकल्स कोबरा से 4 गुना अधिक जहरीला होता है। इसका प्रिय भोजन चूहा, छिपकली, मुर्गियों के अंडे या अन्य जीवो के अंडे होते हैं। आप देख सकते हैं स्नेक कैचर ने सांप को हाथ में जरूर पकड़ा है लेकिन उसके मुंह को अपने हाथों से दबाए हुए हैं ताकि जानवर पलट कर उन्हें काट ना सके। वही मुरली वाले भी आम लोगों को इन जानवरों को पकड़ने से मना करते हैं और कहते हैं यह काम एक्सपर्ट का है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं रात का समय है फिर भी सांप को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई है। सब अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे हैं। जिसे मुरली वाले ने एक बैग में डाला और उसे सुरक्षित स्थान छोड़ने के लिए अपने साथ ले जाते हैं। इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है जिसे मुरली वाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murali wale hausla से शेयर किए हैं। वीडियो को कई हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोग उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं।
मुर्गियों के पोलेट्री फॉर्म में घुसा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, मंजर ऐसा भयानक की रोंगटे खड़े हो जाए
बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की खबरें कुछ ज्यादा ही सुनाई देती है। सोशल मीडिया पर भी इनसे जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जौनपुर से जहां एक काम में एक साथ मुर्गियों के पोलेट्री फार्म में फंस गया। हालांकि संचालक ने सांप को देखते ही तुरंत सांपों को रेस्क्यू प्रमुख मुरली वाले जी को इसकी सूचना दी। मौके पर उन्होंने वहां पहुंचकर सांप को मुर्गियों के पोलेट्री फार्म से बाहर निकाला।
रात के अंधेरे में वह सांप मुर्गियों के पोलेट्री फार्म के अंदर पहुंचा। जहां हजारों मुर्गियां थी। ऐसे में जब मुरली वाले पहुंचे तो वह भी सीधे पोलेट्री फार्म के अंदर गए जहां उस सांप को उन्होंने काफी जद्दोजहद के बाद पकड़ा। उस सांप को पकड़ने के बाद उन्होंने उसके विषय में कुछ बातें भी बताए उन्होंने बताया कि यह इंडियन स्पेक्टिकल्स कोबरा से 4 गुना अधिक जहरीला होता है। इसका प्रिय भोजन चूहा, छिपकली, मुर्गियों के अंडे या अन्य जीवो के अंडे होते हैं। आप देख सकते हैं स्नेक कैचर ने सांप को हाथ में जरूर पकड़ा है लेकिन उसके मुंह को अपने हाथों से दबाए हुए हैं ताकि जानवर पलट कर उन्हें काट ना सके। वही मुरली वाले भी आम लोगों को इन जानवरों को पकड़ने से मना करते हैं और कहते हैं यह काम एक्सपर्ट का है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं रात का समय है फिर भी सांप को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई है। सब अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे हैं। जिसे मुरली वाले ने एक बैग में डाला और उसे सुरक्षित स्थान छोड़ने के लिए अपने साथ ले जाते हैं। इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है जिसे मुरली वाले ने अपने यूट्यूब चैनल Murali wale hausla से शेयर किए हैं। वीडियो को कई हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोग उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं।