सांप से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते है। अक्सर इनसे जुड़े वीडियो वायरल हो जाते है और इनसे जुड़े कई ऐसे वीडियो भी होते हैं जो इनके रेस्क्यू के होते है और रेस्क्यू के दौरान आप देख सकते है स्नेक कैचर को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कभी कभी ऐसी स्थिति रहती है कि सांप को पकड़ने में खुद के ऊपर भी काफी ज्यादा खतरा हो जाता है, लेकिन स्नेक कैचर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए अन्य लोगों के बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन सांपों को रेस्क्यू जरूर करते है।
सांप के रेस्क्यू का ही एक वीडियो देखने को मिला जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे है। दरअसल इतने गहरे तालाब में उतर के कोबरा सांप को रेस्क्यू करते हुए दौरान मंजर काफी ज्यादा भयानक और डरा देने वाला है।
रस्सी के सहारे खुद को बांध के उतरे तालाब में स्नेक कैचर
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैंश एक स्नेक कैचर गहरे तालाब में कमर में रस्सी बांधकर उतरते है। वहां एक जहरीले सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू के दौरान आप देख सकते है सांप काफी भयानक और आक्रामक रूप में है। जब स्नेक कैचर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे है, वह बार-बार उनकी छड़ी से स्लिप हो जा रहा है। काफी कड़ी मेहनत करने और मशक्कत के बाद जाकर वह सांप किसी तरह पकड़ा जाता है।
जिसके बाद स्नेक कैचर ने उसे एक थैले में पैक किया। स्नेक कैचर की बहादुरी और कार्यकुशलता को देखकर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने उनकी बहादुरी और साहस भरी इस काम की सराहना करते हुए सैलूट भी किया है। एक अन्य यूजर ने उन्हें रियल हीरो कहा है। ऐसे साहसिक काम सबके बस की बात नहीं होती है। यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट sarp Mitra Bharat dighe पर शेयर किया गया है। जिसे 1.4 मिलियन लोगों ने पसंद किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।