भक्त को बचाने के लिए जब मां दुर्गा ने लिया एक नन्ही लड़की का अवतार

When Maa Durga took the incarnation of a little girl to save the devotee

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी अनोखी दुनिया है जहां आपको ऐसे ऐसे वीडियो देखने को मिलेंगे जो चौका देते है। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो जो सोच के परे भी होते है। जिन्हें देखने के बाद हैरानी तो होती है यकीन करना मुश्किल होता है। वैसे भी यह अनोखे कारनामों से भरी पड़ी है। जहां आप जिस तरह के वीडियो देखना चाहेंगे वैसे वीडियो आपको मिल जाएंगे। कुछ हैरान कर देने वाला ही एक वीडियो देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भक्ति की वह परीक्षा देखने को मिली जिस पर यकीन करना तो मुश्किल है, लेकिन हां भक्ति का स्वरूप देखकर आनंदित दिल जरूर हो जा रहा है। लोग भक्ति भाव में ऐसे विलीन होते है जैसे लगता है प्रभु ने उन्हें अपने ही शरण में बैठा रखा है। ऐसा ही कुछ हुआ एक गांव की बेटी के साथ जिसका नाम कविता है। वह मां दुर्गा में बेहद ज्यादा आस्था रखती थी और अपनी उनकी पूजा पाठ करने में तल्लीन रहती थी।

छठ पूजा वाले दिन हुआ कुछ ऐसा चमत्कार कविता खुद हो गई हैरान

वीडियों के माध्यम से बताया गया है कि कविता नाम की लड़की मां दुर्गा में आस्था रखती थी और प्रतिदिन उनका समय से पूजा पाठ करती थी। छठ पूजा का समय आया तो वह छठ का व्रत रखना शुरू कर दी है। जैसा कि पता है छठ का व्रत तीन दिनों तक होता है। तीसरे दिन जब वह पूजा के लिए नदी किनारे गई तो लोगों के साथ वह भी नदी में उतरी और आंख बंद भक्ति भाव में विलीन हो गए। तभी अचानक पानी की धारा तेज हुई और वह वह गई बहते हुए दूसरे गांवों तक पहुंच गए।

कविता बहते हुए भी मां दुर्गा का स्मरण करने लगे और खुद को बचाने की गुहार भी लगाती है। एक समय ऐसा भी आता है जब उसकी आंखें बंद होने लगती है और वह डूबने सा महसूस करती है, तभी उसके सामने एक बच्ची नजर आती है जो उससे उसका हाथ मांगती है। कविता बिना कुछ सोचे उसके हाथ में अपना हाथ देती है। तब तक बेहोश हो जाती है और जब अगले पल उसकी आंखें खुलती तो वह अपने आप को लोगों से घिरा पाती है।

जहां गांव वालों ने बताया कि वह किनारे में पड़ी हुई थी जब उससे पूछा गया तो सारी व्यथा बताने के बाद उसके गांव वालों में सूचना दी गई।वह अपने गांव पहुंची तो गांव वालों को मां दुर्गा की आस्था से जुड़ा यह खबर बताई। जिससे लोग चौक भी गए। “The Real Bhakti” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 48 लाख व्यूज और 26 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top