सोशल मीडिया पर अक्सर डांस से जुड़े हुए वीडियो खूब देखने को मिलते रहते है। यह डांस अंदाज़ ऐसा जबरदस्त होता है, जिसे देखकर लोग दीवाने हो जाते है। इसी वजह से सोशल मीडिया के इस दुनिया में लोग ज्यादा से ज्यादा डांस के वीडियो देखना पसंद करते है। जिसमें आप बॉलीवुड के गानों पर भी डांस वीडियो देखेंगे, तो कभी-कभी कुछ ऐसे डांस फॉर्म देखने को भी मिलेंगे जो अपने प्रांत के तो नहीं होते लेकिन बेहद जबरदस्त होते हैं। जैसा कि बघेली डांस, जिसका एक वीडियो आप इन दिनों सोशल मीडिया पर देख सकते है।
नंदोई के साथ भाभी ने किया बघेली डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है, एक भाभी जी जिन्होंने भूरे रंग की साड़ी पहनी है और लंबा सा घूंघट निकाले हुए, डांस कर रही है वह भी अपने नंदोई के साथ, आप देख सकते हैं बैंड बाजा बज रहा है और इसी बैंड बाजे पर नंदोई के साथ भाभी जी जबर्दस्त अंदाज में बघेली डांस करके सबका मनोरंजन कर रही है।
दरअसल बघेली डांस कुछ ही प्रांतों में मशहूर है। ऐसे में भाभी जी अपने इस डांस फॉर्म से अपने नंदोई को टक्कर दे रहे हैं, तो वहीं उनके नंदोई जी भी उनके साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं और अपने डांस स्टाइल से जमकर ठुमके के साथ लगे हुए है। जिनका यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर यह डांस फॉर्म काफी तेजी से छाया हुआ है। जिसमें डांस का बेहतरीन अंदाज देखने को मिला। इस जबरदस्त डांस में आप देख सकते है एक से बढ़कर एक डांस के स्टेप देखने को मिल रहे है। जिससे यूजर्स अच्छा मनोरंजन कर रहे है। इसे आप यूट्यूब प्लेटफार्म पर JK Masti Reva पर देख सकते है। जिसे 1.2 मिलीयन व्यूज आई है और 3.5k लाइक आ चुके है।