सोशल मीडिया पर आपको कब कैसा वीडियो देखने को मिल जाए इसका अंदाजा आप नहीं लगा पाएंगे। लेकिन हां आपको इस पर बहुत ही अजीब अजीब वीडियो देखने के लिए जरूर जाएगा क्योंकि इंटरनेट एक ऐसा खजाना है, जहां वीडियो का भरमार होता है और वीडियो आपको अलग-अलग हिसाब से मिलेंगे। सोशल मीडिया पर आपको ऐसे वीडियो देखने को मिल ही जाएंगे जो कभी आपको खूब गुदगुदाते हैं तो कभी इमोशनल कर देते हैं कि आंखों से आंसू छलक आते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देखेंगे एक लड़की स्कूटी चला रही है, लेकिन स्कूटी चलाते वक्त कुछ ऐसा कर जाती है कि लोग उसे देख कर हैरान हो जाते हैं और हंसने भी लगते हैं।
लड़की ब्लैक जींस और रेड टीशर्ट बने हुए रेड लाइट पर स्कूटी के साथ खड़ी है और बहुत सारे लोग अपनी बाइक, स्कूटी के साथ वहां सड़क पर खड़े हैं। इस लड़की स्कूटी को पीछे करने लगती है लेकिन गलती से एक्सीलेटर दबा देती है। जिससे आगे का पहिया उठ जाता है और वह गिरते-गिरते बच जाती है। यह देख लड़की के बगल में जो बाइक लिए लड़का था वह जोर-जोर से हंसने लगता है।
इसे देख वहां पर खड़े लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के millions.smile के आईडी से शेयर किया गया है। जिसे हजारों बार देख जा चुका है। इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- लड़की को पापा की परी बताया है तो दूसरी यूजर ने लिखा पार्किंग से ऐसे निकलती है तो घर जाने तक रास्ते में पता नहीं क्या-क्या होगा? ऐसे बहुत से लोग हैं जो लड़की की ड्राइविंग करने पर मजे ले भी रहे हैं।
View this post on Instagram