पूरे आत्मविश्वास के साथ बिल्ली ने लगाई नदी उस पार छलांग, वीडियो देख लो बोले गजब का कॉन्फिडेंस

With full confidence the cat jumped across the river

अक्सर बड़े बुजुर्गों समझाते हुए यह कहते हैं कि अगर आप कोई भी काम सच्चे दिल से करते हैं, तो उसमें आपको कामयाबी जरूर मिलती है। अगर आप अपने काम में पूरे मेहमान और विश्वास के साथ अपने लगन को लगा देते हैं, तो आपके कार्य से आपकी इच्छा के अनुसार ही फल मिलते हैं। हां यह जरूर है कि उस काम को करने के लिए आपको काफी मेहनत और हिम्मत की जरूरत होती है।

अगर आपके पास हिम्मत और विश्वास है तो आप बिना किसी सहारे के कितने बड़े भी काम को कर ही लेंगे। सोशल मीडिया पर भी इसी विश्वास का प्रतीक बनते हुए, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और बिल्ली के विश्वास की तारीफ भी करेंगे। बिल्ली ने कितने विश्वास और हिम्मत से अपने कार्य को किया यह देखा खुश हो जाएंगे।

वायरल वीडियो एक बिल्ली का है जो नदी पार कर उस पर जाना चाहती है। इसके लिए वह इस पार से उस पार जाने के लिए एक जबरदस्त छलांग लगाती है और एकदम परफेक्ट तरीके से नदी के पार चली जाती है। वीडियो में आप देखेंगे कि बिल्ली नदी के इस पार खड़ी है और छलांग लगाने की कोशिश करती है।

वह इतनी लंबी छलांग लगाती है कि इस पार से उस पार चली जाती है। उसके मन का यह दृढ़ विश्वास और उसकी हिम्मत ने उसे यह कारनामा कर दिखाने में उसकी मदद की। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉक्टर एमवी राव ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- “विश्वास की छलांग”

45 सेकेंड के इस शानदार वीडियो को 3000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वहीं सैकड़ों लाइक भी आए। यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “वास्तव में आश्चर्यजनक” दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- वाह! अद्भुत आत्मविश्वास
वैसे भी यह बेहतरीन वीडियो दृढ़ आत्मविश्वास और बेहतरीन हिम्मत का उदाहरण पेश करता है। इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कहेंगे कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top