खतरा महसूस होते ही मछली बन गई फुटबॉल, वीडियो देखते ही वैज्ञानिक हुए हैरान

A fish became a football as soon as it sensed danger

मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है‌ आप सभी ने सुना है और खूबसूरत से जीव मछली को सभी पसंद करते है। कुछ तो ऐसे भी लोग है जिनके घर में मछलियां पाली जाती है। दरअसल देखने में बेहद ही खूबसूरत यह मछलियां दिल जीत लेती है जब इठलाती बलखाती पानी में तैरती है।

मछलियों के कई किस्से कहानियां हम सुनते आए है और मछलियों से जुड़े वीडियो तो पूछिए मत, सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक मिलेंगे। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सबको चौका दे रहा है।

फुटबॉल के आकार की दिखी मछली ने सबको चौंकाया

सोशल मीडिया पर वैसे तो मछलियों से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिलते है लेकिन फिलहाल इन दिनों एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जो सबको हैरान कर दे रहा है। इस वीडियो में समुद्र के किनारे आपको एक ऐसी मछली देखने को मिलेगी तो फुटबॉल के आकार की है। दरअसल बताया जा रहा है कि यह मछली खतरा अनुभव होने पर फुटबॉल के जैसे फूल जाती है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है समुद्र के किनारे कई शख्स है जिनकी आवाजें भी सुनाई दे रही है और पैर हाथ दिख रहे है। उन्हीं में से एक शख्स उस मछली को बार-बार परेशान कर रहा है। जिसकी वजह से वह आवाज भी कर रही है और मुंह से पानी में फेंक रही है। जैसा कि बताया गया है कि मछली को खतरा होने पर वह अपने शरीर को फुटबॉल की तरफ फुला लेती है और मुंह से आवाज भी निकालती है। मछली के शरीर पर कांटो की जैसे निकले हुए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rose Grech (@mrosegrech)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है। हर किसी को यह नए रंग रूप की मछली आकर्षित कर रही है। सभी इस वीडियो को तेजी से देख रहे है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। जिसे इंस्टाग्राम अकाउंट mrosegrech पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 9 लाख 84 हजार लाइक आ चुके है और लोगों की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top