आसमानों की सैर करना कौन नहीं पसंद करता है हर किसी को चाह होती है कि वह भी आसमानों की सैर करें जहाज में बैठे और एक लंबी उड़ान भरे लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने इस उड़ान में के लिए एयर होस्टेस की नौकरी करते हैं ताकि वह देश दुनिया में घूम भी सके और अपनी उड़ान भर आसमान को भी देख सकें लेकिन एयर होस्टेस की नौकरी के लिए आप यह भी कह सकते हैं कि दूर के ढोल सुहाने होते हैं। लोगों को लगता है एयर होस्टेस में कई जगह घूमने को मिल जाता है और उन्हें एक अच्छी सैलरी और आराम की जिंदगी जीने को मिलती है लेकिन कहते हैं ना दूर से बजने वाले ढोल काफी सुहाने लगते हैं। बस वही होता है असलियत में वह खुद ही बता सकते हैं।
सोशल मीडिया पर कई एयर होस्टेस ने अपने अनुभव लोगों से शेयर किया है कि यात्रियों के द्वारा उन्हें क्या करना पड़ता है। जैसा कि लोगों की नजरों में है कि एयर होस्टेस की जिंदगी काफी शानदार होती है लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट की जॉब काफी दर्द भरी है और इसकी सैलरी भी हाई-फाई होती है पर इसके साथ ही इसको बहुत सी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।
एयर होस्टेस को सबसे अधिक खराब और गंदे अनुभव का सामना करना पड़ता है। एयरलाइंस के इन द सीक्रेट पर पिछले दिनों एक रिसर्च किया गया। जिसमें एयर होस्टेस की कामकाज और लाइफ से जुड़े कई पहलू सामने आए जिसके बाद लोगों को हैरानी हो गई।
एयर होस्टेस से जुड़ी जानकारी से भरा यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट Hindi Vibes से शेयर किया गया है और इस वीडियो में एयर होस्टेस ने सबका दिल चुरा लिया। अब तक यह वीडियो लाखों बार देखा गया है। जिसे हजारों लोगों ने लाइक किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।