सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवर से जुड़ा फोटोस और वीडियोज वायरल हुआ करते हैं। यह फोटोज और वीडियो देखकर काफी अच्छा तो लगता है। लेकिन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को इस फोटो जो वीडियो को निकालने में काफी खतरा होता है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को प्रकृति और जंगली जानवरों की फोटो निकालने के लिए उन्हें घने जंगलों के बीच रहना पड़ता है और कैमरे में उसे कैद करना पड़ता है।
यह इतना आसान नहीं होता, जो व्यक्ति वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनना चाहते हैं उनके अंदर हिम्मत की जरूरत होती है, क्योंकि इन खूंखार जंगली जानवरों के बीच रहकर उनकी फोटोज बनाना या वीडियो निकालने के लिए आपको उनके खतरे से सतर्क और सावधान रहना होता है।
उनके अगले कदम का अंदाजा तो होता नहीं है फिर भी लोग उसके हाव-भाव से इसे समझने की कोशिश जरूर करते हैं। वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो, फोटो काफी तेजी से वायरल हुआ करते हैं। मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर शाज जंग अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो देखते ही देखते चाय बन गई है।
वायरल हो रहे तस्वीर में आप ब्लैक पैंथर को देख पाएंगे। पहली तस्वीर में एक कोहरे में खोया हुआ जानवर है, जो कभी हाथ नहीं आता है तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह एक राजा की भांति प्रतीत होता है। इस तस्वीर के शेयर होते ही इस पर 16000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 17000 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।
These two photos of the same individual were taken four years apart. In the first, he was a stranger in the mist. Young and elusive. Four years later (second photo), he grew to be the king. He defied the odds of natural selection to not just survive, but thrive. What an animal! pic.twitter.com/u96b5KJ5v0
— Shaaz jung (@shaazjung) January 22, 2022
इस तस्वीर को लोगों ने रिट्वीट भी किया है। शाज की इस तस्वीर के माध्यम से कहे जाने वाली कहानी को लोग काफी पसंद करके इस पर वे अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या मस्त दिखता है बघीरा भाई, दूसरे यूजर ने लिखा है इसकी खूबसूरती ही इसे अन्य जंगली जानवरों से अलग बनाती है। आपको कैसा लगा इस ब्लैक पैंथर का अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।