दिव्या भारती और श्रीदेवी की हमशक्ल कहे जाने वाली, जुड़वा फिल्म की हीरोइन रंभा का तस्वीर हुआ वायरल

Divya Bharti and Sridevi's lookalike

जुड़वा और बंधन जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री रंभा, 1990 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन डांस की बदौलत इंडस्ट्रीज में अपनी धाक जमा ली थी।बॉलीवुड में उन्हें दिव्या भारती और श्रीदेवी की हमशक्ल कहा जाता था, लेकिन कुछ समय बाद रंभा फिल्मी दुनिया से गायब ही हो गए। वर्षों तक उनका कुछ पता ठिकाना नहीं चला। अब काफी लंबे समय के बाद रंभा इंटरनेट पर नजर आए हैं।

इन दिनों रंभा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें उनका पूरा लुक एकदम से बदल चुका है। तस्वीर में रंबा चेक शर्ट पहने हुए दिख रही हैं उन्होंने अपने कंधे पर एक बैग भी कैरी किया हुआ है। काले और भूरे रंग के मिक्स बाल उन्हें बेहद ही खूबसूरत बना रहे हैं। तस्वीर में आप देखेंगे कि हम बाकी क्यूट सी स्माइल दे रही है। कैप्शन में उन्होंने बताया भी है कि अपने वर्कप्लेस पर उन्होंने यह सेल्फी ली है।

इस फोटो पर ढेरों लाइक और कमेंट आ रहे। उनके फैंस उन्हें इस तरह देखकर सरप्राइज हो गए हैं और लंबे समय के बाद देखने पर खुशी भी जाहिर की है। एक फैन ने लिखा इतने लंबे अरसे के बाद अब भी वही मासूम सी मुस्कान, तो वहीं एक अन्य ने लिखा है क्या से क्या हो गई।

रंभा 16 साल की थी, तब उन्होंने जल्लाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिर उन्होंने जुड़वा, बंधन, दानवीर, सजना, बेटी नंबर वन जैसे अनेक फिल्मों में काम किया। अंतिम बार मलयाली फिल्म स्टार में देखा गया था। वैसे रंभा का यह नया लुक आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top