नोकिया ने स्मार्टफोन IP68 को भारत में लॉन्च करने की खबर की पुष्टि करते हुए प्री बुकिंग की तारीख का भी खुलासा कर दिया है 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ यह कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इस फोन को जुलाई में लांच किया जाएगा फिलहाल अभी यह फोन यूएसए, यूके और यूरोप जैसे बाजारों में बेचा जा रहा जा है। यह फोन डस्ट प्रूफ और वाटर रेसिस्टेंस इसको IP 68 रेट दिया गया है। यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड भी है। नोकिया XR20 पर Gorilla Glass Victus protection लगा हुआ है जिसकी वजह से आप इसी धीरे उंगलियों या दस्तानों के साथ भी प्रयोग कर पाएंगे फिशर की बात की जाए तो इस फोन के फीचर्स में 6.67-इंच FHD + डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट, 48MP प्राइमरी कैमरा और Android 11 OS शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और सेल डेट
नोकिया XR20 के सिक्स जीबी +128 जीबी वेरिएंट की कीमत यूएसडी 550 यानी कि ₹40900 है। यह अल्ट्रा ब्लू कलर और ग्रेनाइट कलर ऑप्शन में है यूरोप और यूके में 4G प्लस 64GB वर्जन में भी उपलब्ध है भारत में इस हैंडसेट की कीमत लगभग ₹45000 हो सकती है वहीं भारत में नोकिया 129 फ्री बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी
नोकिया XR20 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट है जो गेम के लिए एड्रेनो 619 GPU के साथ है। यह 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,630mAh की बैटरी के साथ पैक है।
इस मोबाइल में 5G के साथ कनेक्टिविटी फीचर डुएल 4G वीओएलटीइ वाईफाई ब्लूटूथ 5.1 जीपीएस नेवी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट होने के साथ ही फोन एंड्रॉयड 11 को out-of-the-box पर चलता है 3 साल के ओएस अपग्रेड और 40 साल तक के मासिक सुरक्षा और डेट का वादा कर रही है कंपनी