सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी दुनिया है जहां पर हर रोज कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता ही रहता है, फिर वह डांस से ही जुड़ा क्यों ना हो। आजकल तो डांस वीडियो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक देखे जाते हैं और पसंद किए जाते है। कुछ ऐसे डांस वीडियो देखने को मिल जाते है जो धमाल मचा देते है।
ऐसा ही एक डांस वीडियो देखने को मिला सोशल मीडिया पर हालांकि ऐसे वीडियोज कम ही देखने को मिलते है फिर भी इस वीडियो ने खूब धूम मचा है। जिसमें आप किन्नरों को एक गांव में डांस करते हुए देखेंगे।
लल्ला होने पर गांव में किन्नरों ने किया जबरदस्त डांस
वायरल हो रही है वीडियो में आप देख सकते है एक गांव में एक शख्स के घर बैठा हुआ है। जिसकी खबर जब किन्नरों को लगती है तो वहां वह उनके घर पहुंचते है वैसे भी माना जाता है शुभ कार्य में किन्नरों का नाचना गाना और भी कार्य को शुभ बना जाता है। ऐसे में शुभ कार्य में इन्हें बुलाया भी जाता है।
गांव में पहुंचे यह दो-तीन किन्नर जिन्होंने अपनी पूरी टोली लेकर वहां पर धूम मचाया, बजाने वाले बजाते रहे और यह झूमकर गाते रहे और नाचते रहे, इनका जबरदस्त डांस देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। गाने के साथ इनका अलग ही अंदाज में डांस होता है जो सबको खूब पसंद आता है।
फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा और पसंद किया जा रहा है। हर किसी को इनका अंदाज बेमिसाल लग रहा है तो वहीं इनके डांस की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। जिसे यूट्यूब अकाउंट Munna matlabi official पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 2.3M व्यूज आ चुके है और 4.2k लाइक आने के साथ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।