मजेदार जोक्स😂😂: मेहमान और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है? बस आपके जाते ही बिस्कुट खा लूंगा

अगर हमें स्वस्थ रहना है तो हंसना जरूरी है। हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है,लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसके पास समय है कि वह किसी के साथ बैठकर हंस बोल सके। सभी अपने कामों में इस तरह से व्यस्त हैं कि उनके पास अब पहले के जैसा समय नहीं है। वह अपने घर परिवार को ही अच्छे से समय दे दें वही बड़ी बात है। आजकल डिजिटल जमाने में लोग टेबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाईल में इतना बिजी हैं कि उन्हें समय नहीं मिलता है और लोग अपना मनोरंजन इन्हीं पर करते हैं। तो आइए आज हम भी आपको कुछ ऐसे जोक्स बताते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी तो बिल्कुल नहीं रोक पाएंगे और यह आपके हंसने का एक अच्छा साधन बन जाएगा।

पत्नी- चांदनी मूवी में कौन सी हीरोइन थी?
पति- श्रीदेवी
पत्नी- आज तो हमारे घर आई थी।
पति- जोश में ही बोलता है अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है। हां उनका नाम आरती है‌
लेकिन तुम इतनी रात को यह सब क्यों पूछ रही हो?🤔
पत्नी- अब बताओ सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे!😲

फिर क्या चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ सन्नाटा🤭
😁😁😁

राजू- पिताजी आपने मां में ऐसा क्या देखा होगा जो विवाह कर लिया
पिता- तुम्हारी मां के गाल का छोटा सा तिल
राजू- अच्छा इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली आपने,,😜😜

😂😂😂

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख 🤒 ,देहाती डॉक्टर बोला
डॉक्टर- कुछ देर तक चुप रहना है
यह देखते ही लड़की का प्रेमी बोला
यह कितने की चीज है और कहां मिलती है। 👀👀
😄🤣🤣

गोलू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वह फिसल कर गिर गया।
गोलू उठा और फिर आगे चला तो दूसरे छिलके पर पैर पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया।
गोलू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया👀👀
गोलू रोते-रोते बोला धत्त तेरी की अब फिर से भी चलना पड़ेगा😄😄

😂😂😂

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है
अशोक- बस आपके जाते ही बिस्कुट खा लूंगा।
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आप ने छोड़ी नहीं है😜😜😜

😆😆😆😆

पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा-
आपने पहचाना मुझे
लड़की- नहीं आप कौन हैं?
पप्पू- मैं वही हूं जिसे अपने कल भी नहीं पहचाना था।😜😜😜

😁😁

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top