अमजद खान जिन्होंने सुपरहिट फिल्म शोले में गब्बर का रोल करके अपने नाम से ज्यादा गब्बर सिंह के नाम से प्रसिद्धि हासिल कर ली।आज भी लोग उन्हें अमजद खान के नाम से नहीं बल्कि गब्बर के नाम से ही याद करते हैं। अमजद खान ने भले फिल्मों में नेगेटिव रोल किए हो, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी अच्छे इंसान थे। आज हम गब्बर सिंह यानी कि अमजद खान की बेटी अहलम खान के बारे में बात करेंगे_
अमजद खान की फिल्मी कैरियर की बात की जाए तो वह 30 साल के लंबे करियर में 130 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। रियल लाइफ की बात करें तो अमजद खान के 3 बच्चे थे दो बेटे और एक बेटी। बेटी का नाम अहलम खान है, जो कि काफी खूबसूरत है। वह किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है। अगर वह फिल्मों में आती तो अच्छे-अच्छे हीरोइनों को पीछे छोड़ देती, लेकिन आखिर क्या वजह है कि वह फिल्मों में नजर नहीं आई।
अहलम खान को भी पिता की तरह अभिनय करना काफी पसंद है लेकिन वह एक थिएटर एक्ट्रेस हैं। अहलम भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। थिएटर के जरिए अभिनय से जुड़ी व 2005 में रिलेशन नाम के इस फिल्म में नजर आई थी जो मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल की शार्ट फिल्म थी। इसके अलावा भी उन्होंने मार्तंड देशपांडे की एक फिल्म में काम किया है।
अहलम खान ने 2011 में थिएटर आर्टिस्ट जफर करांचीवाला से शादी की। उनकी शादी में परिवार और नजदीक के दोस्त ही शामिल हुए थे।अहलम खान इन दिनों थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही हैं।आज के दौर में भी वह लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर हैं। उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट तो जरूर है, लेकिन दोनों ही प्राइवेट है।
वह अपने मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं। उनकी खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है लेकिन इंटरनेट पर मौजूद उनकी तस्वीरों को देख पाना काफी मुश्किल ही होता है।