कहते हैं कि इश्क न जात देखता है, ना मजहब देखता है ना रंग रूप देता है लेकिन अगर इश्क किसी ऐसे जानवर से हो जाए जिसे साथ रखा भी न जा सके तो फिर आप क्या कहेंगे? ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ब्रुसेल्स की युवती को एक चिंपैंजी से इश्क हो गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार एडी टिमरमैंस नाम की एक युवती को चिंपैंजी से इश्क हो गया है जो बेल्जियम के Antwerp जू में कैद है। उस चिंपैंजी का नाम चिता है जिसकी उम्र 38 साल है।
मुलाकात
उस युवती ने बताया कि उसे चिंपैंजी से बहुत प्यार करती है और वह उससे हर हफ्ते मिलने जाती है दोनों ग्लास के दोनों ओर से एक दूसरे से मिलते हैं और फ्लाइंग किस भी करते हैं। वह युवती चिंपैंजी को अपना जीवनसाथी मान चुकी है।
जू ने लड़की पर लगाया बैन
जू के मैनेजमेंट को युवती और चिंपैंजी का यह प्यार मंजूर नहीं है उन्होंने लड़की पर बैन लगा दिया है। जिससे वह अब जू में इंट्री नहीं कर पाएगी उनका कहना है कि महिला चिंपैंजी से प्यार करने के दावे तो करती है लेकिन इससे महिला को हानि हो सकती है।
चिंपैंजी को हानि
जू मैनेजमेंट ने बताया कि महिला से प्यार करने की वजह से चिता दूसरे चिंपैंजी से दूर रहने लगा है। वहीं जब महिला नहीं होती है तो चिंपैंजी अकेला उदास बैठा रहता है जो उसके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
वही लड़की का कहना है कि जू के मैनेजमेंट ने मेरे साथ अन्याय किया है। वे जू में आने वाले दूसरे विजिटर्स को चिंपैंजी के साथ समय बिताने की इजाजत देते हैं और मुझे रुका जा रहा है। यह न्याय नहीं है उनका कहना है कि मैं किसी भी तरह से चिंपैंजी को नुकसान नहीं पहुंचा रही हूं बल्कि मैं उससे बेहद ज्यादा प्यार ही करती हूं।
आपका क्या विचार है इस प्यार के बारे में कमेंट करके में हमें बताएं