डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो काफी कम वक्त में ही अपनी पहचान बना लेते हैं। लोग उस वीडियो को बार-बार देखना पसंद भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला अमेरिका के न्यूयॉर्क की सड़कों से जहां एक भारतीय शख्स जो एक गुजराती हैं और उनका नाम जैनिल मेहता है। जो कि न्यूयॉर्क में ही रहते हैं और यहीं पर वह डांस कोरियोग्राफर के रूप में कार्यरत हैं। जो अक्सर नया की सड़कों पर स्कर्ट पहने बॉलीवुड के गानों पर थिरकते हुए नजर आ जाते हैं। हाल ही में इस भारतीय डांसर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट दिया है। जिसमें उन्होंने फिल्म “गुरु”के ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने “बरसो रे मेघा” पर डांस करते हुए नजर आई।
भारतीय डांसर ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर किया जबरदस्त डांस
वायरल हो रहे वीडियो में जैनिल एक फाउंटेन के पास परफॉर्म करते दिखाई दिए जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि वह बारिश में डांस कर रहे हैं उन्होंने नीले रंग का शर्ट और गोल्डन जरीवाला रस ब्रोकेड के साथ एक खूबसूरत शाही बैगनी रंग की स्कर्ट पहन रखी है। जैनिल गाने के डांस मोको ग्रेस के साथ ही क्रिएट किया। साथ ही बेहद ही एनर्जी और एक्सप्रेशन लाजवाब रखते हुए वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर बिना किसी की परवाह किए जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं इस कार्ड में नंगे पैर ही पानी के नीचे झूमते नजर आए। यहां पर उनके डांस को देखकर यह कर सकते हैं “दिल मांगे मोर”
View this post on Instagram
यह वीडियो जैनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट jainil dreamtodance पर शेयर किया है। जिसे 55 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन भी आ रहे हैं लोगों का उनका इस तरह से डांस का जुनून देखकर तारीफ करते बिना नहीं रह पा रहे हैं। जैनिल ने अपने डांस को लेकर बताया कि उनके परिवार वाले उनके जुनून के आगे उनका समर्थन करते हैं उन्होंने बताया “मैंने अपनी डांस यात्रा तब शुरू की थी जब मैं 7 साल का था। मैं अपनी मां के दुपट्टे चुराता था कमरे में ताला लगा था कुछ रोमांटिक संगीत जाता था और डांस करता था। मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैंने खुद क्यों बंद कर लिया शायद इसीलिए लगा के लिए अजीब है सुरक्षित और प्रदर्शित कराया और मेरे लिए और समाज का सामना करने का सही तरीका था”