तेंदुए और बाज की लड़ाई दोनो अपने शिकार में माहिर आपको क्या लगता है कौन जीता होगा?

leopard and eagle fight

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ वायरल होते रहता है है और आजकल सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडिओज़ काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं हालांकि लोग ऐसे वीडिओज़ पसंद भी कर रहे हैं तभी देखने को मिलते हैं वरना इन वीडिओज़ पर इतने ज़्यादा लाइक कॉमेंट्स और व्यूज नहीँ होते ऐसे में हम आज आपको एक ओस वीडियो दिखाने वाले हैं जो बहुत अलग है।

आप सब जानते हो कि चीते की रफ्तार कितनी होती है वो कितना फुर्तीला होता है अगर वही चिता भूखा अपने शिकार की तलाश में जंगलों में भटक रहा हो और उसे अपना शिकार दिख जाए जिससे वो अपनी भूख मिटा सकें तो ज़रा सोचिए उसकी रफ्तार क्या होगी.

ऐसे में एक चीते को कहीं दूर बैठा बाज दिख गया जिसके बाद उसकी रफ्तार का ठिकाना नहीं रहा और वो दौड़कर इतनी लंबी दुरी तय करके शिकार करने आये चीते से अगर उसका शिकार बच फए तो फिर उसका फुर्तीलापन किस काम का ऐसे में दौड़ता हुआ आया और झट से अपने शिकार बाज को पकड़ लिया. हालांकि उसे तोड़ कर खा भी जाता है।

वहीं शेर के अगल बगल ढेर सारे गिद्ध भी आ जाते हैं लेकिन फिर भी शेर तो शेर होता है वो उसे खा जाता है वहीं ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है। हालांकि लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं वहीं इस वीडियो को आईआरएस अधिकारी नावीद ट्रम्बू ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है ‘एक चिता ने उसे मारा। तो गति मायने रखती है? नहीं, क्यों गिद्ध चिता पर हावी हो जाते हैं’। लोग इस वीडियो में रोचक कॉमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने पूछा कि क्या ये शेरनी है, जवाब में लिखा नहीं ये शेर है।

आप भी देखें इस तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को और अगर अच्छा लगे तो कॉमेंट ज़रूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top