बच्चों का फनी अंदाज़ और ड्रामा देख कर दिल खुश हो जाता है। लगता है जैसे दुनिया की बहार आ गई हो, जब बच्चे हंस देते हैं और खुश होकर खेलते हैं। बच्चों को घर का रौनक भी कहा जाता है अगर जिस घर में छोटे बच्चे उस घर की रौनक देखने लायक होती है। बच्चे से ही जुड़ा है एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें आप एक बच्चे को अपने टीचर के साथ कुछ बातें करते हुए और टीचर को मनाते हुए देखेंगे। अंदाज़ ऐसा है कि देखकर लगेगा काश वो टीचर हम भी होते तो कितना अच्छा होता।
टीचर से बातें करता नजर आया छोटा बच्चा
वायरल वीडियो एक क्लास रूम का है जहां छोटे बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन बेहद ही शरारती बच्चे को संभालना भी टीचरों के लिए काफी मुश्किल होता है। आप देख सकते हैं क्लास रूम में काली साड़ी पहने हुए एक टीचर चेयर पर बैठी हुई है और एक बच्चा स्कूल का ड्रेस पहने हुए उनको मना रहा है। टीचर बोल रही है मैं आपसे बात नहीं करूंगी तो बच्चा कहता है मैं अब ऐसी गलती नहीं करूंगा। टीचर बोलती है आप बार-बार यही कहते हो और बार-बार वही गलती करते हो। मैं आपसे नहीं बोलूंगी। बच्चा बार-बार उन्हें मना रहा है और कह रहा है मैं अब ऐसा नहीं करूंगा। बच्चा उन्हें प्यार दिखाना चाहता है। ना मानने की एक्टिंग करती टीचर को भी हंसी आ रही है लेकिन वह अपनी हंसी को कंट्रोल कर रही है। नहीं मान रही जिद पर अड़ी है। बच्चा भी उन्हें पकड़कर गले लगाने के लिए बेताब है और उन्हें मना रहा है फिर टीचर ने एक्टिंग करते हुए बोलती हैं अब ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे तो बच्चा बोलता है नहीं। बच्चे की बात मानकर उसे प्रॉमिस लेती हैं जिसके बाद बच्चा प्रॉमिस भी करता है। तब टीचर को वह किस भी करता है। टीचर भी बच्चे को किस करके ऐसा नहीं करने की हिदायत भी देती हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था 😏😌 pic.twitter.com/uHkAhq0tNN
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) September 12, 2022
सोशल मीडिया पर यह वीडियो छा गया है जिसमें टीचर और बच्चे का प्यार देखकर हर कोई मोहित हो जा रहा है। कुछ तो लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा “अरे मान भी जाओ मैडम” तो कुछ लोगों ने कहा कि काश उस जगह में होता। ऐसे तमाम कमेंट्स आ रहे हैं। इस वीडियो पर जिसे देखकर हर कोई खुश हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट “ज़िंदगी गुलजार है” पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 24.1 हजार लोगों ने देखा है और कमेंट्स की भरमार हो रही बच्चे और टीचर की जमकर तारीफ की जा रही है।