सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं। जिन्हें लोग देखना खूब पसंद करते हैं लेकिन अगर कहा जाए कि यह डांस वीडियो डांस कम ट्रेनिंग परेड ज्यादा लग रहा है तो सुनने में ही बेहद अजीब सा लग रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। 29 सेकंड के इस वीडियो में इतना कमाल के मूव्स है कि देखने वाले खुद ही हैरान है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है और जिसे आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। एक शख्स को डांस करते हुए देखेंगे लेकिन वह डांस कम ट्रेनिंग होने वाले प्रयोग ज्यादा लग रहा है।
वायरल वीडियो में देखेगे कि सबसे बेखबर और जोशीला शख्स डांस करता हुआ नजर आ रहा है। उसका डांस वह भी कमाल का ऐसा डांस आपने देखा नहीं होगा। अगर यह डांस आपने पहली ही बार देखा होगा। जिसमें वह ऐसा डांस कर रहा है जैसे लग रहा है कि वह परेड की ट्रेनिंग से अभी सीधा अपने दोस्त की बारात में चला आया हो।
ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान. 😅 pic.twitter.com/Vh7BqQokaZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 21, 2022
वीडियो में देखेंगे कभी वह हाथ ऊपर करके सीधा खड़ा हो जाता है तो कभी सलामी ठोकते हुए मार्च कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसके डांस के फैन हो चुके हैं।