आपको तो पता ही है कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्राॅन लगातार हमारे देश में बहुत तेजी से फैल रहा है। 1 दिन में काफी लोग ओमिक्राॅन के चपेट में आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर सरकार ने भी सख्त कदम उठाने के दिशा निर्देश दे दिए हैं। सभी लोगों को 2 गज की दूरी रखना अनिवार्य है, मास्क पहनना अनिवार्य है।
सरकार के सभी गाइडलाइनों का पालन करना अति आवश्यक कर दिया गया है। लेकिन क्रिसमस डे और नए साल नजदीक होने के कारण लोग शॉपिंग करने के लिए बाजारों में इकट्ठा हो जा रहे हैं और वहां इतनी ज्यादा भीड़ लग जा रही है। उस भीड़ को भी देख कर डर लग रहा है। ऐसा ही एक बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वायरल वीडियो दिल्ली के मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट का बताया जा रहा है और वैसे तो सरोजनी नगर मार्केट में अक्सर ही भीड़ लगती रहती है। लेकिन इस कोरोना काल में यह चिंता का विषय बन गया है। देख सकते हैं कि इस मार्केट में ढेर सारे कपड़ों की दुकान है
लोग कपड़े खरीदने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे हैं और भेड़ बकरियों की तरह एक दूसरे के ऊपर लग गए हैं। इस पूरे वीडियो में कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर लोग शॉपिंग कर रहे हैं। इस वीडियो को देखना काफी अपमानजनक है क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर यह वीडियो काफी डरावना है।
इससे परेशान होकर इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और उन्होंने इस वीडियो को अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी टैग किया है।
उनका इस वीडियो को टैग करने का मकसद सीएम और डिप्टी सीएम को यह दिखाना है कि कोरोना का हाल में भी लोग कैसे कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में क्रिसमस बाजार ओमिक्राॅन को कुचल कुचल कर मार डालने की तैयारीकर रहा है।
#SarojiniNagar market #Delhi – #Xmas Bazar. #Omicorn को कुचल-कुचल कर मारने की तैयारी😊☺️☺️😢😢😢@ArvindKejriwal @msisodia @CPDelhi pic.twitter.com/ypxsaPqBJn
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 22, 2021
इस वीडियो को देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली की सरकार को जल्द से जल्द कड़े नियम लागू कर देनी चाहिए और शक्ति से कोरोना का पालन करवाना चाहिए। अगर इस समय ढिलाई बरती गई तो लेने के देने भी पड़ सकते है।