अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अभिनेता राजकुमार जिनके डायलॉग बोलने का अंदाज और बेहतरीन अदाकारी लाजवाब थी। एक्टर राजकुमार ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल किया है। अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले राजकुमार ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म थिएटर में आते ही दर्शकों से खचाखच भरा रहता था। उनके डायलॉग लोगों के जुबान पर रटे हुए रहते थे, लोग उनके अभिनय का नकल भी करते थे।
जिस तरह से राजकुमार ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई, लेकिन उनकी बेटी को बॉलीवुड में वह पहचान नहीं मिली। राजकुमार एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे। जो एक सिंपल डायलॉग को भी काफी अलग अंदाज से बोल कर लोगों के ऊपर अपना प्रभाव छोड़ते थे। राजकुमार को गले में कैंसर हो गया था। जिसके कारण उन्होंने बहुत जल्द ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके जाने के बाद उनके बेटे और बेटी दोनों ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन अफसोस पिता की तरह उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली। उनके बेटे पूरु ने तो कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया, लेकिन पहचान बनाने में नाकामयाब रहे। वहीं बेटी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। राजकुमार की बेटी का नाम वास्तविकता पंडित है।
जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में फिल्म एट द पावर ऑफ शानी से की, लेकिन उन्होंने अपने लिए दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए। इसीलिए आज बहुत कम ही लोग राजकुमार के बेटी का नाम जानते हैं। हालांकि राजकुमार की बेटी काफी खूबसूरत हैं लेकिन बॉलीवुड में खूबसूरती से कहीं ज्यादा अभिनय की जरूरत होती है और वास्तविकता पंडित का अभिनय कमाल नहीं दिखा पाया।