फिल्म बजरंगी भाई में सलमान खान की भांजी की भूमिका निभाने वाली मुन्नी यानी कि शाहिदा का रियल नाम हर्षाली मल्होत्रा है। जिन्हें इस साल प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार मिला है।जिससे जुड़ी तस्वीरें हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देखेंगे कि महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के हाथों उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए धन्य”।
इस कार्यक्रम के लिए हर्षाली ने सफेद और गुलाबी रंग के लहंगे को पहना हुआ था। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। हर्षाली ने एक और पोस्ट से साझा कर किया है। जिसमें व ट्रॉफी पकड़ते हुए दिखाई दे रही हैं और इसे सलमान खान, कबीर खान, मुकेश छावड़ा को समर्पित करती हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- “यह पुरस्कार @beingSalmanKhan @KabirKhankk @casting Chhabra अंकल को मुझ पर विश्वास करने के लिए समर्पित है!
…. और पूरी @Bajrangibhaijaan टीम के लिए”।
महाराष्ट्र के राष्ट्रपति श्री भगत सिंह कोश्यारी की ओर से भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार के प्राप्त होने से हर्षाली मल्होत्रा काफी खुश हैं साथ ही उनका पूरा परिवार भी काफी खुश है। लेकिन यह पुरस्कार केवल उन्होनें ही नहीं पूरे देश ने सम्मान के साथ ग्रहण किया और उन्होंने हर्षाली के लिए ढेर सारा प्यार दिया। यूजर्स भी उनके इस तस्वीर को देख काफी खुश हैं और उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।