देखिए सबसे वीक पासवर्ड एक सेकंड में हो जाता है हैंक, आपका भी पासवर्ड वीक लिस्ट में तो नहीं

See the most week password gets hacked in a second

आज के समय में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है उसकी दुगनी तेजी से हैकर्स की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है। यह हमारे लिए तथा हमारे देश की सुरक्षा के लिए भी काफी हानिकारक है। आए दिन हमें कोई न कोई सूचना सुनने को मिलती है कि इस व्यक्ति का अकाउंट हैक हो गया।

उसके सारे पैसे उसके खाते में से निकाल लिया गया, या उसका कोई सोशल मीडिया का अकाउंट हैक हो गया। इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने अकाउंट के लिए एक ऐसा पासवर्ड डालें जोकि हैकर्स हमारे अकाउंट को हैक ना कर सके और आपका डाटा चोरी होने से बच जाए, तो आज के हम आपको ऐसे ही कठिन पासवर्ड को बताएंगे जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है-

नहीं डालना चाहिए ऐसा Week Password-

अक्सर अधिकतर लोग ही बहुत साधारण और वीक पासवर्ड डाल देते हैं। जिसके कारण हैकर्स उनके अकाउंट को आसानी से हैक कर लेता है,

तो आइए जानते हैं कैसे वीक पासवर्ड आपको नहीं डालने चाहिए-

123456, 123456789, 1111, 12345, asdfghjkl,
14725836
ऊपर दिए गए कमजोर पासवर्ड्स को कभी भी आप अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल ना करें

सबसे खराब पासवर्ड्स-
Password,

12345, 123456, 123456789, 12345678, idia123,
1234567890, 1234567, Qwerty, abc123 etc.

कैसे बनाएं सुरक्षित पासवर्ड-

1- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप ऐसा पासवर्ड डालें जो 12 कैरेक्टर्स का हो

2- पासवर्ड बनाते समय आपको अपरकेस लेटर्स, लोअर केस लेटर्स नंबर्स और सिंबल को जरूर से शामिल करना चाहिए

3- अगर आप 12345 जैसे आसान पासवर्ड डालेंगे तो हैकर्स आपके अकाउंट को 1 सेकंड में हैक कर लेगा। अभी तक सबसे मजबूत पासवर्ड है india123 है। जिसे आकर स्कोर है करने में 17 मिनट से भी ज्यादा वक्त लग जाता है। इसलिए आप अपने पासवर्ड को india123 रख सकते हैं। जो की बेहद सुरक्षित और आपके अकाउंट को बचाने के लिए बेहद कारगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top