सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा आप लगा नहीं सकते हैं। कभी-कभी छोटी सी चीज भी ऐसी हो जाती है जिसे देखने के बाद खूब हंसी आती है और इंसान सोच भी नहीं सकता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। वैसे तो इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ा वीडियो वायरल होता है,जो काफी मजेदार होता है लेकिन इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो एक बच्चे के पढ़ाई को लेकर है।
पढ़ाई का नाम सुनते ही बच्चों की हालत खराब हो जाती है। कोई भी बच्चा पढ़ना नहीं चाहता है। शरारत करने, खेलकूद में ही उनका मन लगता है, लेकिन कभी-कभी उनका शरारती अंदाज उनकी पढ़ाई में भी दिख जाती है। दरअसल जो तस्वीर सोशल मीडिया पर छा रही है, उसमें एक बच्चे की आंसर शीट दिखाई गई है। उस आंसर शीट में ऐसी ऐसी बातें लिखिए कि आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।
भाखड़ा नांगल परियोजना से जुड़ा एक सवाल बच्चे से एग्जाम में पूछा गया। बच्चे ने सवाल का जवाब लिखते हुए लिखा है- डैम सतलज नदी पर बना हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे वह इस सवाल का जवाब आगे-आगे लिखता गया वैसे-वैसे आपको पढ़कर हंसी आती जाएगी। इस जवाब में सरदार पटेल से लेकर जवाहरलाल नेहरू, गुलाब की खेती से लेकर लंदन, जर्मनी यही नहीं वर्ल्ड वार तक का जिक्र हुआ है।
यह आंसर किसी के समझ से बाहर है लेकिन हां बच्चा शुरुआत में डैम के बारे में बताता है और यह देश दुनिया का सफर करते हुए अंत में फिर डैम के बारे में बता कर अपना आंसर कंप्लीट करता है। अध्यापक भी बच्चे के आंसर को पढ़े होंगे तो उन्हें जरूर उस समय हंसी आई होगी। हां यह अलग की बात है कि 10 नंबर में से जीरो नंबर जरूर उसे मिला है। 10 नंबर में से 0 मिलने वाले आंसर शीट के नीचे लिखा है “टीचर कोमा में है”।
वायरल हो रहे हैं आंसर शीट को आप पढ़ेंगे तो आप खुद ही अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। इस फनी से आंसर शीट को इंस्टाग्राम पर फनी लाइफ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है छात्र के चरण स्पर्श करने की इच्छा हुई, तो किसी ने छात्र को इस सवाल के जवाब के लिए 21 तोपों की सलामी देने की बात कही है। आप भी इस आंसर शीट को पढ़े और उसके बाद कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया लिखें।