सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम जहां आपको अचंभा उसे भरा वीडियो देखने को मिल जाएगा। कुछ तो ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिसे देखकर आप अचंभित तो होते हैं लेकिन उस पर प्यार भी खूब आता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नेपाल के 4 वर्षीय प्रतिभाशाली समायरा थापा के पेज पर अपलोड किया हुआ था। जिसके इंस्टाग्राम पर 495K फॉलोअर हैं।
वायरल हुए वीडियो में प्यारी सी लड़की ने गुलाबी रंग का पजामा और काली बिंदी के साथ मैचिंग हेयर बैंड और सफेद टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं। बालों के साथ खेलते हुए प्यारे एक्सप्रेशन के साथ वह गाने के बोल की लिप्सिंग कर रही हैं। एक तो सूरत प्यारी ऊपर से गुस्से की लाली बचना ऐ दिल आज है बिजली गिरने वाली यह बिजली गिरी तो तुम ही गिरेगी जब प्यार करने वाले हैं कोई गैर नहीं।
View this post on Instagram
मशहूर एक्ट्रेस साधना और एक्टर संजय खान फिल्म एक फूल दो माली का यह सुपरहिट गाना है। जिसे आशा भोंसले और मोहम्मद रफी ने गाया था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर samayra Thapa official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे 18 मिलियन व्यूज और 640K लाइफ मिला है। वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है यह बिजली गिरी तो तुम ही पर गिरेगी इस पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। आपको कैसा लगा बच्ची का यह स्पेशल भरा लिप्सिंग वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।