80 के दशक में अपने बेहतरीन कॉमेडी सेंस और जबरदस्त एक्टिंग से टीवी सीरियल ही नहीं बॉलीवुड की फिल्मों में भी लोगों को हंसाने वाली मशहूर अभिनेत्री गुड्डी मारुति आज भी सबको याद होंगी। उनका बेहतरीन एक्टिंग लोगों को खूब हंसाता और गुदगुदाता था। गुड्डी मारुति एक ऐसी अदाकारा हैं। जिन लोगों पसंद करते हैं आज भी उनकी फिल्में लोगों को हंसा देती हैं।
1961 में जन्मी गुड्डी मारुति के पिता अभिनेता, निर्देशक मारुति राव परब थे। गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब लेकिन मनमोहन देसाई ने उन्हें स्क्रीन पर गुड्डी नाम दिया था। 80 दशक में उन्होंने 97 से अधिक फिल्मों में काम किया। इस दौरान उन्होंने टीवी शो में भी काम किया। डोली अरमानों की सीरियल में उन्होंने बुआ का किरदार निभाया। जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। यही नहीं उन्होंने खिलाड़ी, शोला और शबनम, आशिक आवारा, बीवी नंबर वन जैसे कई बड़ी फिल्मों में काम किया।
गुड्डी मारुति और बृजेश हिरजी एक स्टैंड अप कॉमेडी शो ‘सॉरी मेरी लोरी’ भी किया। जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। 2006 में करियर से ब्रेक ले चुके गुड्डी मारुति ने 2015 में फिल्म इंडस्ट्री में फिर से शामिल हुए। हम सब उल्लू है के साथ फिर से अपना करियर शुरू किया। इस बेहतरीन कॉमेडियन एक्ट्रेस ने आज गुड्डी मारुति का लुक काफी बदल चुका है, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है।