पक्षी को हल्के में ले रहा था सांप, दांत से दबाया तो हालत हुई खराब

The snake was taking the bird lightly

जैसा कि सबको पता है जंगल में एक ही नियम चलता है और वही नियम सबको मानना पड़ता है।‌ दरअसल जंगल का एक खास नियम है जो अधिक शक्तिशाली है वही चलेगा और जो कमजोर है वह मुश्किलों का सामना नहीं कर पाता है तो फिर उसे जंगल में जीने का अधिकार है नहीं है। फिर वह छोटे हो या बड़े सभी पर यही नियम चलते हैं औरइसी नियम पर जंगल चलता है।

किंग कोबरा से पक्षी का हुआ भयंकर लड़ाई

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक खतरनाक कोबरा सांप और एक चिड़िया का घमासान लड़ाई देखने को मिला। जिसमें एक सेक्रेटरी पक्षी और किंग कोबरा सांप के बीच लड़ाई हो गया। आप देख सकते हैं सेक्रेटरी पक्षी उसे अपना शिकार बनाना चाहते हैं और इसी मन से वह खतरनाक एकोरा पर हमला दे कर देता है और वह उस पर भारी भी पड़ जाता है। कोबरा सांप को वह एक बार ही किक मारती है जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। जंगल में कई जानवर देखने को मिलेंगे लेकिन इस चिड़िया ने सांप से पंगा लेने का जो मन बनाया, उसे आप देखते ही रह जाएंगे। इस वीडियो में आपको कुछ अनोखा देखने को मिलेगा।

वायरल हो रहा है वीडियो जिसमें आप अलग अलग पक्षियों का अलग अंदाज देख पाएंगे। दरअसल यह वीडियो अलग-अलग क्लिप को जोड़कर बनाया गया है। जिसमें पक्षियों का अंदाज सबको हैरान कर रहा है इस वीडियो को यूट्यूब चैनल @wild animals पर शेयर किया गया है। जिससे हजारों लोगों ने लाइक करने के साथ ही पक्षी के ऐसे भयंकर रूप को देखकर हैरानी भी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top