कोरोना के लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड में फिल्मों की बाढ़ आई हुई है।लॉकडॉउन की वजह से कितनी फिल्मों को डीले कर चुके थे, लेकिन लॉकडाउन खोलते ही धड़ाधड़ अपनी फिल्मों को रिलीज करने में लगे थे। लेकिन कोरोना संकट में ऐसा नहीं है कि मनोरंजन के साधन ही बंद हो गए थे।ओटीटी पर फिल्में भी लॉन्च हो रही थी और दर्शक देख भी रहे थे ऐसे ही एक बॉलीवुड खिलाड़ी है अक्षय कुमार जिनकी एक ही साल में लगातार तीन फिल्में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर धमाल मचा रही है।
अक्षय कुमार पहले ऐसे एक्टर थे जो कोरोना के लॉकडाउन के खुले के बाद ही फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश गए थे। बेल बॉटम फिल्म उनकी 9 अगस्त को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला और उसमें अक्षय का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला
वही अक्षय और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना के कारण कई बार डेट को बदला गया, लेकिन रिलीज होने के बाद दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला। यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया, बाद में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर पर आ गया। फिल्म को यहां भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला।
सूर्यवंशी फिल्म रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी नजर आए थे। जिस 24 दिसंबर को अक्षय की फिरंगी रिलीज हुई। जिसने अपनी नाम डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 8 दिन में सबसे ज्यादा वर्शिप का रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया। अक्षय के किरदार भले ही धनुष और सारा अली खान से छोटा था, मगर दर्शकों ने कलाकारों की खूब तारीफ की।
वैसे अक्षय शाहरुख खान, सलमान खान को पीछे छोड़कर चले जा रहे हैं। इस साल उनकी आने वाली कई फिल्में हैं। जिसमें से पृथ्वीराज, रिपब्लिक डे, बच्चन पांडे, होली पर रिलीज होने वाली है फिल्म रक्षाबंधन, इंडिपेंडेंस डे, और रामसेतु दिवाली पर रिलीज होने वाली है।
मगर ऐसी बहुत सी फिल्में हैं। जिनकी डेट रिलीज अभी सामने नहीं आई है। अक्षय कुमार फिल्म गोरखा में भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट की मानी जाए तो अक्षय कुमार की फिल्में 2000 करोड़ की कमाई करने वाली है। ऐसा समय अब दूर नहीं है इसे साफ हो गया है कि बॉलीवुड को एक और सुपरस्टार मिल गया है।