बाघ को भी आसानी से मार देने वाले इस सांप ने जंगल में मचाया हाहाकार

This snake created an outcry in the forest

विश्व में सांपों की अनेक प्रजातियां हैं जिसमें कुछ साफ तो बेहद ज्यादा जहरीले होते हैं तो कुछ सांप कम जहरीले होते हैं, यानी कि उनके अंदर नाम मात्र का जहर होता है तो कुछ ऐसे भी सांप होते हैं जो बिल्कुल भी जहरीले नहीं होते हैं लेकिन बावजूद इसके वह खतरनाक जरूर होते हैं। दरअसल बिना जहर वाले सांप की अगर बात की जाए तो इसमें अजगर आते हैं। वैसे तो आम इंसान के लिए अजगर का नाम ही काफी है। यह अपने शरीर को इतना टाइप करता है शिकार की मृत्यु हो जाती है और फिर उसे निगल जाता है।

आज हम अजगर की बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर अजगर का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप अजगर तो देखेंगे ही लेकिन उसके साथ धरती का बेहद ही खूंखार प्राणी माने जाने वाला बाघ को भी आते हैं जो बेहद ही खतरनाक होता है इसके जबड़े में आए शिकार का बचना नामुमकिन सा ही होता है। यह अपने भयानक जड़ों से अपने शिकार को पलक झपकते ही चीर फाड़ कर रख देता है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे एक अजगर बेहद ही आराम से बैठा है तभी जंगल की तरफ से एक बाघ आता हुआ दिखाई दिया जिसकी नजर अजगर पर तो पड़ती ही है लेकिन वह निडर अजगर की तरफ तेजी से बढ़ता चला जाता है। जैसे ही बाघ अजगर के काफी करीब आ जाता है तो वह अजगर हिलने लगता है। जिसे देखते ही बाघ की हालत खराब हो जाती है। वह वहीं पर थोड़ी देर के लिए थम जाता है फिर दबे पांव वहां से पीछे की तरफ हटने लगता है कुछ देर में अजगर से काफी दूर चला गया और देखते ही देखते बाघ गायब ही हो जाता है। जिसमें इस खूंखार बाघ की भी हालत इस अजगर को देखकर खराब हो जाती है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल @wild gravity से शेयर किया गया है। जिस पर यूजर्स के प्रतिक्रियाएं भी आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top