आश्रम फिल्म में अपने कोस्टार बॉबी देयोल के साथ बोल्ड सीन दे चुकी त्रिधा चौधरी इन दिनों खूब लाइटलाइन में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा खूब होती हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने ऐसे कुछ सीन दिए, जिसके देखने के बाद लोगों ने उनके बोल्डनेस पर आश्चर्य जताया है।
टीवी सीरियल दहलीज में नजर आ चुकी, त्रिधा बोल्ड फिल्म देने में किसी से कम नहीं है। आश्रम फिल्म में बोल्ड सीन देने से पहले व विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी जमकर किसिंग सीन दिए थे और उस समय भी इनकी खूब चर्चाएं हो रही थी। लेकिन आश्रम फिल्म के बाद इन्हें लोग बखूबी पहचान गए हैं।
विक्रम भट्ट के स्पॉटलाइट में त्रिधा एक नहीं, कई लोगों के साथ बोल्ड सीन दिए हैं। त्रिधा ने इस फिल्म में अपने से 23 साल बड़े आरिफ जकारिया संग लिपलॉक और किसिंग सीन देते हुए नजर आई थी।इसके अलावा स्पॉटलाइट में त्रिधा ने अपनी को-स्टार सीट मकर के साथ कई बोल्ड सीन भी दिए थे। इस वेबसाइट में त्रिधा ने सना नाम का किरदार प्ले किया था।
वेब सीरीज में एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया था।उसके सीरीज में ज्यादा उनके बोल्ड सीन उन्हें सुर्खियों में लाया। स्पॉटलाइट में ऑनस्क्रीन सना सिनेमा जगत में पहचान बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी। जिसके तहत उन्होंने कई लोगों के साथ बोल्ड सीन करने के साथ ही किसिंग सीन भी किया।
लेकिन उससे ज्यादा त्रिधा आश्रम वेब सीरीज के बाद लोकप्रिय हुई और लोग उनके बोल्डनेस की वजह से उन्हें जानने लगे हैं।