जब बच्चों को 50 पैसे या ₹1 मिल जाए तो ही वह उसी में खुश हो जाते हैं लेकिन आज के समय में अगर छोटे बच्चे को ₹5 से कब मिले तो लेते ही नहीं है और बस यही कहेंगे कि इतने में क्या मिलेगा लेकिन ₹5 का एक मामूली सिक्का भी आपको लखपति बना सकता है। सभी चाहते हैं कि वह अमीर बन जाए और उनके पास इतने पैसे हो कि वह अपनी आवश्यकताओं को पूरी कर सके और इस काम में आपके लिए पांच का सिक्का लगे साबित होने वाला है क्योंकि एक सिक्के के बदले आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं आइए जानते हैं कैसे-
वैसे तो बहुत से लोग पुराने सिक्कों को कट्ठा करने के शौकीन होते हैं अगर आप भी यह शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है। ₹5 का सिक्का इकट्ठा कर रखने वालों के लिए ही यह खबर है। यदि आपके पास खाद एवं कृषि संगठन के 70वीं वर्षगांठ पर जारी किया गया सिक्का है तो आप इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल सकते हैं।
ऐड प्लेटफार्म क्वीकर पर सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं।इसके लिए आपको अपने सिक्के का रजिस्टर करना होगा और फिर अपने सिक्के का फोटो डाला होगा, खरीदार आपसे खुद ही संपर्क करेंगे। मात्र ₹5 से आप लखपति बन सके जाएंगे। ऑनलाइन सेलिंग और खरीदारी में आपको सारे नियमों को ध्यान से पढ़ना होगा और सावधानी से काम करना होगा। इसमें आप अपने हिसाब से बोली लगा सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी में सतर्क रहें सावधान रहें।