लालू प्रसाद की बहू और तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने रोड शो किया और अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ वोट मांगे.
बिहार विद्यानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव होने के बाद दूसरे चरण के लिए नेताओं ने अपना पूरा दम लगा दिया है .इस बिच भवर में लालू प्रसाद की बहू और तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने रोड शो किया और अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ वोट मांगे.
दरअसल,ऐश्वर्या राय ने लालू यादव के खिलाफ जाकर अपने पिता को जितने के लिए ये रोड शो किया था उनके पिता परसा विधानसभा से जेडीयू के प्रत्याशी हैं.इस रोड शो में हजारो लोगो के बिच में ऐश्वर्या राय ने लोगो से हाथ जोड़कर वोट माँगा सबसे पहले ऐश्वर्या ने अपने दादा और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए फिर रोड शो का सुभारम्भ किया ऐश्वर्या राय ने पिता को विजयी बनाने के लिए दरियापुर आवास से दरियापुर बाजार, मस्तिचक परसा चौक होते हुए माड़र बनकेरवा, दरिहारा, टरवा मगरपाल आदि गांवों में रोड शो किया.इस दौरान ऐश्वर्या राय ने कहा की उनके पिता चंद्रिका राय परसा से प्रचंड वोट से जीतेंग, उन्होंने कहा कि आरजेडी को परसा की जनता 10 नवंबर को जवाब देगी और उनके अपमान का बदला लेगी. वहीं लोकसभा में पिता के समर्थन में चुनाव प्रचार नहीं करने को लेकर कहा कि अब पुरानी बातों को करने से कोई फायदा नहीं है. आपको बतादे की लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से मई 2018 में हुई थी हलाकि कुछही दिनों के बाद इन दोनों का रिस्ता बिखर गया तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी लगाई,और उधर ऐश्वर्या रायने यादव परिवार के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया था. इन दोनों परिवारों की बहुत ही गंभी स्थिति चल रही है देखिये आगे क्या होता है चुनाव का परिणाम।।।
Visitor Rating: 5 Stars