बारिश के मौसम में आज कल बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है और इसी बारिश के बीच शहरों की सड़कों के कई महत्वपूर्ण देशों में जलभराव हो चुका है। जैसे लग रहा है सड़के नदियों में बदल गई हैं।बचाव दल शहर के कुछ हिस्सों में फंसे हुए नागरिकों को उनके घर से बाहर निकालने में लगे हुए हैं। लंबे ट्रैफिक में फंसे लोगों और बारिश से अन्य नुकसान के बीच 1 चौंकाने वाली भी घटना सामने आई है जिसे ट्विटर पर एक तस्वीर के माध्यम से लोग देख पा रहे हैं।
वायरल तस्वीर सबको हैरान कर रही है। जिसमें एक सिविल वालेंटियर को कैटफिश को पकड़े हुए देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते हैं सड़क पर जैसे ही 1 वालंटियर अपने हाथों में मछली को पकड़ा उसके सहयोगी ने अपने मोबाइल कैमरे में फोटो क्लिक करना शुरू किया। ट्विटर यूजर समीर मोहन द्वारा पोस्ट किए गए इस ट्वीट में लिखा है बंगलुरु आओ! सड़क के बीच में आप मछली पकड़ते हुए देख सकते हैं। तस्वीर ने लोगों को हैरान किया है और लोग सोच में भी पड़ गए हैं कि आखिर सड़क पर बारिश के पानी में मछली कैसे आ गई। इस बात का मजाक बनाते हुए लोग तरह-तरह के ट्वीट भी कर रहे हैं।
Come to Bangalore. You get fresh catch in the middle of the road now! pic.twitter.com/uIdTX5jIF7
— Sameer Mohan (@sleepyhead148) August 30, 2022
वायरल तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन भी आए हैं एक यूजर ने लिखा है बंगलुरु अब एक नए स्तर पर जा रहा है सड़क पर मछली मिलने लगी है, तो दूसरे यूजर ने मजाक मजाक में लिखा हां मछली पकड़ने वाली छड़ी खरीद सकता हूं और अगली बार इसके लिए मछली पकड़ने की तैयारी करता हूं, तो एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा लेकिन बेंगलुरु का मौसम कमाल का है और खाने के कई विकल्प हैं। ऐसे तमाम रिएक्शन के साथ ही इस वीडियो को 2.3k लाइक आ चुके हैं।