दोस्तों सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है जहां आपके मनोरंजन के लिए वीडियो तो उपलब्ध होते ही है लेकिन आपके ज्ञान और पारदर्शिता की पहचान के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन के भी फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते है। जिनमें आप को भी अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है और इन फोटो पर अपने जवाब देने पड़ते है।
ऐसे दिमागी कसरत वाले वीडियो और फोटो अक्सर देखने को मिलते है। जिसे लोग पसंद करते है और इसी बहाने लोगों के आंखों के साथ ही दिमागी कसरत हो जाती है। ऐसा ही 1 फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते की खोज करनी है और आप अगर इस चैलेंज को पार कर जाते हैं तो आप जीनियस कहलाते है।
7 सेकंड में कमरे में से ढूंढना है कुत्ते को-
वायरल हो रहे तस्वीर में आप देख सकते है एक खूबसूरत सा कमरा सजा हुआ है लेकिन यहां पर कुछ आपको ढूंढना है और अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए 7 सेकेंड के अंदर ही जवाब दे देते है। दरअसल इस कमरे में एक कुत्ता है जिसे आप को ढूंढना है और अपने जवाब देने है। हालांकि यह दिमागी कसरत वाला तस्वीर है, जिसमें बेहद ही ध्यान और सतर्क आंखों की जरूरत है। जो सतर्कता के साथ इस तस्वीर से कुत्ते को ढूंढ निकाले।
अगर आपने 7 सेकंड में ढूंढ लिया तो आप जीनियस है और अगर जो नहीं ढूंढ पाएं उनके लिए आपको बता दें वहां कमरे में बिस्तर पर कुशन रखा हुआ है। कुशन के पीछे आप ध्यान देंगे तो आपको कुत्ता नजर आएगा। काले कानों से आप उसे पहचान सकते हैं। तस्वीर में आप लाल रंग के घेरे को देखेंगे जहां आप ध्यान देंगे तो आप को कुत्ता नजर आ जाएगा।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी छाया हुआ है और लोग अपनी दिमाग के साथ अपनी आंखों का भी कसरत करने में लगे हुए हैं और फटाफट ढूंढकर सही जवाब देने में लगे है।