पीटीवी पाकिस्तान का सरकारी प्रचारक है। पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रहे शोएब अख्तर को पीटीवी के ‘गेम अॉन है’ मेंअॉन एयर अपमान झेलना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद इस शो में शोएब अख्तर का अपमान विदेशी मेहमानों के बीच हुआ। ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे।
शोएब अख्तर ने सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स की तारीफ करते हुए कहा कि इसी टीम से शहीन शाह, अफरीदी और हैरिस रउफ जैसे खिलाड़ी सामने आए।
इस शो के होस्ट नोमान नियाज आज इसी दौरान शोएब अख्तर और शोएब अख्तर को कहा कि तुम थोड़ी और सब में हो और मैं यह कहना नहीं चाहता हूं कि ज्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहां से जा सकते हो।
यह सुनते ही शोएब अख्तर का दिमाग खराब हो गए और उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया। तभी इतनी में नोमान यह बोलने के बाद दूसरे गेट के पास चले गए, लेकिन अभी तक इस बात की स्पष्टीकरण नहीं हुई कि नोमान को आखिर क्या बुरा लगा कि वह शोएब को विदेशी मेहमानों के सामने ही शोएब को शो से चले जाने के लिए कहा। तनाव बढ़ने की वजह से नोमान कमर्शियल ब्रेक की घोषणा कर दी।